शिमला: (Shimla) अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य व प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला के अनुमोदन के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने जिला हमीरपुर के बड़सर व सुजनापुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है।
प्रदेश कांग्रेस संगठन महासचिव रजनीश किमटा ने इस संदर्भ में आज शनिवार को जारी कर दी है।
गौरतलब है कि सुजानपुर से राजेन्द्र राणा और बड़सर से विधायक रहे इंदर दत्त लखनपाल ने कांग्रेस से बगावत की है और यह सभी विधायक का भाजपा में जाने वाले हैं। इन दो विधायकों ने कांग्रेस के अन्य चार विधायकों के साथ राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी। वे बजट बिल के दौरान अनुपस्थित रहे थे जिससे इन्हें अयोग्य घोषित किया गया है।
इसके अतिरिक्त धर्मशाला से सुधीर शर्मा, लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर, गगरेट से चैतन्य शर्मा और कुटलहड़ से दविंदर सिंह भुट्टो ने भी कांग्रेस से बगावत की है। यह सभी अयोग्य ठहराए गए हैं।