नारायणपुर:(Narayanpur) छत्तीसगढ़ के धूर नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले (Narayanpur district of Chhattisgarh) के अबुझमाड़ के मलखंब खिलाडिय़ों को अमेरीका गॉट टैलेंट (America’s Got Talent) में प्रर्दशन करने के लिए आमंत्रित किया गया है। अमेरीका गॉट टैलेंट सीजन-19 के प्रोड्यूसर जॉन एवं लुके के साथ मलखंब कोच मनोज प्रसाद से संपर्क किया और दोनों के बीच बातचीत हुई है। इससे पूर्व आपको याद होगा कि कुछ दिनों पूर्व सोनी टीवी द्वारा प्रसारित कार्यक्रम इंडियाज गाट टेलेन्ट में अबूझमाड़ के मलखंब खिलाडिय़ों ने अपना जौहर दिखते हुए छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया था। यह पहला अवसर नहीं है जब अबूझमाड़ के मलखंब खिलाडिय़ों ने विदेशों में पहचान बनाने जा रहें हैं, इससे पहले विश्व मलखंब चैंपियनशिप 2023 भूटान में आयोजित किया गया था। विश्व मलखंब चैंपियनशिप में अबूझमाड़ के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए एक स्वर्ण पदक जीतकर देश और प्रदेश का मान बढ़ाया था।
अबुझमाड़ मलखंब के प्रशिक्षक मनोज प्रसाद ने बताया कि अमेरीका गॉट टैलेंट सीजन-19 (America’s Got Talent Season-19) का हिस्सा बनने के लिए दो मीटिंग हो चुकी है। दिसंबर 2023 में अंतिम बैठक ऑनलाइन होगी, इसके बाद खिलाडिय़ों के जाने का फैसला हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन-10 में मलखंब खिलाडिय़ों ने खिताब अपने नाम किया था। जिसके बाद अमरीका गॉट टैलेंट के प्रोड्यूसर ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है।
उल्लेखनीय है कि नक्सलियों का गढ़ कहे जाने वाले नारायणपुर जिले का अबूझमाड़ देश का एक ऐसा इलाका है, जहां विकास की कोई किरण कोसों दूर तक नहीं दिखती, उसके बावजूद यहां के बच्चे अभाव के बीच एक अच्छे खिलाड़ी बन कर निखर रहे हैं। 15 अगस्त 2017 को नारायणपुर के रामकृष्ण मिशन ग्राउंड में अपने दो साथियों और कुछ बच्चों के साथ पहली बार मलखंब का प्रदर्शन के दिशा में शुरुआती प्रयास में बच्चों की रुचि बढऩे लगी और उन्होंने मलखंब खेल के कठिन अभ्यास की ओर बच्चों को मोड़ दिया। अबूझमाड़ के बच्चे मलखंब जैसे साहसिक और पारंपरिक खेल में पारंगत हो चले हैं।