spot_img
HomeChennaiChennai : आईआईटी-मद्रास का फ्रांसीसी एयरोस्पेस व रक्षा फर्म के साथ समझौता

Chennai : आईआईटी-मद्रास का फ्रांसीसी एयरोस्पेस व रक्षा फर्म के साथ समझौता

स्टार्टअप हब स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल

चेन्नई : फ्रांसीसी एयरोस्पेस और रक्षा फर्म स्टारबर्स्ट एक्सेलेरेटर एसएआरएल ने 100 मिलियन की फंडिंग के साथ स्टार्टअप का इनोवेटिव हब स्थापित करने के लिए आईआईटी-मद्रास के साथ साझेदारी की। इसके माध्यम से आईआईटी-मद्रास, कंपनी को भारत में विमानन, अंतरिक्ष और रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने में तेजी लाएगा।

मंगलवार को आईआईटी-मद्रास की तरफ से इसे लेकर बयान जारी किया गया है। समझौते पर स्टारबर्स्ट एयरोस्पेस संस्थापक व सीईओ फ्रांकोइस चोपार्ड, स्टारबर्स्ट एयरोस्पेस के इनोवेशन और वेंचर निदेशक सेड्रिक वैलेट और आईआईटी-मद्रास के निदेशक वी कामाकोटी और आईआईटी-मद्रास के डीन (आईसीएसआर) मनु संथानम ने हस्ताक्षर किए।

महत्वपूर्ण बात यह है कि यह साझेदारी निर्यात को बढ़ावा देने में सक्षम होगी, वही फ्रांसीसी फर्म के व्यापक नेटवर्क के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय बाजार का पता लगाने के लिए भारतीय एएसडी स्टार्टअप को सहायता प्रदान करेगी। इस साझेदारी का मुख्य फोकस उद्यमियों, अनुसंधान पार्कों, निवेशकों (सार्वजनिक और निजी), सरकारी और कॉर्पोरेट फर्मों पर होगा। इसका मुख्य उद्देश्य स्टार्टअप नवाचार और उन्हें भविष्य के एयरोस्पेस व नए अंतरिक्ष विश्वव्यापी कार्यक्रमों के साथ मिलकर तेजी से बढ़ने में मदद करना है।

इस अवसर पर आईटी मद्रास के निदेशक प्रोफेसर कामाकोटि ने कहा, “युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करना बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि हम मल्टी-ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में हैं। इस संदर्भ में उभरते क्षेत्रों में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए एक्सेलेरेटर के साथ इस तरह का सहयोग महत्वपूर्ण और सामयिक है।”

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर