spot_img

Chandigarh: फरार अलगाववादी अमृतपाल सिंह को शरण देने के आरोप में पाटियाला में महिला गिरफ्तार

Chandigarh

चंडीगढ़:(Chandigarh) पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने भगोड़े अलगाववादी अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगी को शरण देने के आरोप में पटियाला से एक महिला को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अमृतपाल और उसका सहयोगी पापलप्रीत सिंह 19 मार्च को पटियाला के हरगोबिंद नगर में बलबीर कौर के आवास पर कथित तौर पर रुके थे।

पुलिस ने बताया कि बलबीर कौर ने अमृतपाल और पापलप्रीत को कथित तौर पर पांच से छह घंटे तक पनाह दी जिसके बाद वे हरियाणा में कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद की ओर चले गए।

अमृतपाल 18 मार्च से फरार है, जब पुलिस ने उसके और उसके अगुवाई वाले संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के तत्वों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी।

पंजाब के जालंघर जिले में पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया था लेकिन अमृतपाल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

शनिवार को पटिलाया में सीसीटीवी फुटेज सामने आई जिसमें अमृतपाल जैकेट और पतलून पहने हुए और मोबाइल फोन पर बात करते दिख रहा है।

फुटेज में अमृतपाल एक बैग पकड़े हुए देखा जा सकता है और उसने सफेद कपड़े से अपना चेहरा ढका हुआ है। फुटेज में पापलप्रीत भी दिख रहा है।

दूसरे फुटेज में, अमृतपाल धूप का चश्मा लगाये और सड़क पर चलते हुए फोन पर बात करते दिख रहा है। अमृतपाल को पनाह देने के आरोप में बलबीर कौर गिरफ्तार होने वाली दूसरी महिला है।

इससे पहले बलजीत कौर नाम की एक अन्य महिला को अमृतपाल और पापलप्रीत को शाहाबाद स्थित अपने घर में शरण देने के आरोप में पकड़ा गया था।

अमृतपाल के साथी तेजिंदर सिंह गिल उर्फ गोरखा बाबा को शरण देने के आरोप में खन्ना पुलिस ने शनिवार को बलवंत सिंह नामक एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया था।

Mumbai : द ब्लफ’ के दमदार पोस्टर में दिखा प्रियंका चोपड़ा का दमदार अवतार

मुंबई : (Mumbai) बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra, who has made a name for herself from...

Explore our articles