spot_img
HomelatestNew Delhi: सेंसेक्स की शीर्ष 10 में पांच कंपनियों का बाजार पूंजीकरण...

New Delhi: सेंसेक्स की शीर्ष 10 में पांच कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 86,447 करोड़ रुपये घटा

New Delhi

नयी दिल्ली: (New Delhi) सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में पांच के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 86,447.12 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 462.8 अंक या 0.79 प्रतिशत के नुकसान में रहा।

समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस और एसबीआई के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई। वहीं आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी और भारती एयरटेल की बाजार हैसियत बढ़ गई।

बीते सप्ताह इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 25,217.2 करोड़ रुपये घटकर 5,72,687.97 करोड़ रुपये रह गया। एसबीआई के बाजार मूल्यांकन में 21,062.08 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 4,51,228.38 करोड़ रुपये पर आ गया। टीसीएस की बाजार हैसियत 21,039.55 करोड़ रुपये के नुकसान से 11,42,154.59 करोड़ रुपये रह गई।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 13,226.53 करोड़ रुपये के नुकसान से 14,90,775.40 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का 5,901.76 करोड़ रुपये टूटकर 8,71,416.33 करोड़ रुपये रह गया। इस रुख के उलट आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 10,905.18 करोड़ रुपये बढ़कर 5,94,888.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 7,542.19 करोड़ रुपये बढ़कर 5,82,816.11 करोड़ रुपये पर और आईटीसी का 3,664.01 करोड़ रुपये के उछाल से 4,70,360.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

भारती एयरटेल के बाजार मूल्यांकन में 2,787.57 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 4,24,964.64 करोड़ रुपये रहा एचडीएफसी की बाजार हैसियत 384.89 करोड़ रुपये बढ़कर 4,69,845.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, आईटीसी, एचडीएफसी, एसबीआई और भारती एयरटेल का स्थान रहा।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर