19.9 C
London
Saturday, June 3, 2023
HomelatestNew Delhi: आईपीएल के शुरूआती हिस्से में उपलब्ध नहीं होंगे चोटिल रजत...

New Delhi: आईपीएल के शुरूआती हिस्से में उपलब्ध नहीं होंगे चोटिल रजत पाटीदार, हेजलवुड का खेलना संदिग्ध

New Delhi

नयी दिल्ली: (New Delhi) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के शीर्ष क्रम बल्लेबाज रजत पाटीदार का एड़ी की चोट के कारण आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) चरण के शुरूआत (first half) में खेलना संदिग्ध है।ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार 29 वर्षीय पाटीदार इस समय बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में ‘रिहैबिलिटेशन’ की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।

वहीं आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की टूर्नामेंट में भागीदारी को लेकर भी ‘गंभीर संदेह’ बना हुआ है क्योंकि वह ‘एचिलस टेंडनाइटिस’ से उबर रहे हैं। इससे फॉफ डु प्लेसिस की अगुआई वाली टीम की आगामी चरण शुरू होने से पहले चिंतायें बढ़ गयी हैं। 32 वर्षीय हेजलवुड को पिछले साल 7.75 करोड़ रूपये में लिया गया था।

जहां तक पाटीदार का संबंध है तो रिपोर्ट के अनुसार उन्हें ‘अगले तीन हफ्ते तक आराम की सलाह दी गयी है जिसके बाद उनका एमआरआई स्कैन ही आईपीएल के ‘दूसरे हाफ’ में उनकी भागीदारी तय करेगा। ’’पिछले सत्र में आरसीबी के लिये शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियेां में शामिल रहे पाटीदार को शिविर जुड़ने से पहले चोट लग गयी थी और उन्हें टीम में शामिल होने के लिये एनसीए से हरी झंडी की जरूरत होगी।

पाटीदार को पिछले साल नीलामी में नहीं चुना गया था लेकिन वह सत्र के बीच में विकेटकीपर लवनीत सिसोदिया के चोटिल होने के कारण उनकी जगह टीम में आये थे। इसके बाद पाटीदार ने एलिमिनेटर में टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज शतक जड़ा था। वह आरसीबी के लिये डुप्लेसिस और विराट कोहली के बाद तीसरे सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी भी रहे थे।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर