भोपाल:(Bhopal) भोपाल में आज सोमवार को भी कोलार लाइन से पानी सप्लाई नहीं होगा। मेंटेनेंस के चलते सप्लाई प्रभावित होगी। सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक पंप हाउस बंद रहेगा। पानी सप्लाई नहीें होने से कई क्षेत्र प्रभावित होंगे।
आज कोलार फिल्टर प्लांट कैंपस में स्थित क्लियर वाटर पंप हाउस में मेंटेनेंस का काम होगा। जिसके चलते भोपाल के कई इलाकों में पानी सप्लाई नहीं हो पाएगा। जो क्षेत्र होंगे प्रभावित होंगे उनमें आरिफ नगर, रेशम केंद्र, पिंजोमल धर्मशाला, चौकसे नगर, कांग्रेस नगर, जेपी नगर, ग्रीन पार्क,शांति नगर, बाल विहार, शाहजहांनाबाद, अरेरा कॉलोनी ई-6, सूरज नगर, नया बसेरा, डीआरपी लाइन, राहुल नगर, शास्त्री नगर, वहीदिया स्कूल, इब्राहिमपुरा आदि शामिल हैं।