spot_img
HomeBhopalBhopal: समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन आज...

Bhopal: समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन आज से

भोपाल: (Bhopal) रबी विपणन वर्ष 2024-25 के तहत समर्थन मूल्य पर गेंहू (wheat) खरीदी के लिए किसानों (farmers) का पंजीयन आज (Monday) से प्रारंभ हो रहा है। कृषक अपनी उपज बेचने के लिए आगामी मार्च तक समिति/समूह स्तरीय निर्धारित पंजीयन केन्द्रों पर उपस्थित होकर पंजीयन करा सकते हैं। इसके बाद 15 मार्च से खरीदी शुरू होने की संभावना है।

कृषि उपसंचालक केसी वास्केल ने बताया कि शासन द्वारा वर्तमान वर्ष के लिए गेंहू का समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। रबी विपणन वर्ष 2023-24 समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु कृषक पंजीयन का कार्य ई-उपार्जन पोर्टल पर पांच फरवरी से एक मार्च तक होगा। किसान एमपी किसान एप, ई-उपार्जन पोर्टल तथा ई-उपार्जन मोबाइल एप पर अपना पंजीयन करा सकते हैं। सभी किसान निर्धारित केन्द्रों में अपना ऑनलाइन पंजीयन अवश्य कराएं।

उन्होंने बताया कि किसान स्वयं अपने मोबाईल से घर बैठे किसान एप के माध्यम से पंजीयन करा सकते हैं। इससे किसानों को पंजीयन केन्द्रों में लाइन लगाकर पंजीयन कराने की समस्या से मुक्ति मिलेगी। किसान ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र तथा सहकारी समितियों एवं विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र एवं एमपी किसान एप पर पंजीयन निःशुल्क करवा सकते हैं।

उनका इसके साथ ही कहना यह भी था कि 50 रुपये का शुल्क देकर एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र, साइबर कैफे एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित सायबर कैफे पर पंजीयन करा सकते हैं। एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र पंजीयन केन्द्र पर किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए सूचना बोर्ड प्रदर्शित किया जाएगा। पंजीयन की जानकारी मुनादी, एसएमएस, व्हाट्सएप ग्रुप तथा अन्य माध्यम से दी जायेगी।

उन्होंने बताया कि पंजीयन के समय किसान आधार संख्या से लिंक बैंक खाते दर्ज करें जिससे ऑनलाइन भुगतान किया जा सके। पंजीयन कराने के लिए किसान को बोये गये खेत के खसरा नंबर की ऋण पुस्तिका, आधार से लिंक बैंक खाते की जानकारी देकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। बटाईदार एवं सिकमी किसानों के लिए भी ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था की गयी है। केवल पंजीकृत किसानों को ही गेंहू उपार्जन का लाभ दिया जायेगा। पंजीयन कराते समय किसानों को पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे समग्र आईडी, आधार नंबर, बैंक खाता नंबर, पास बुक, मोबाईल नंबर उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर