भोपाल: (Bhopal) मध्य प्रदेश में विधानसभा निर्वाचन (2023 Assembly Elections 2023 in Madhya Pradesh) के अंतर्गत राज्य का सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार को सुबह 7.00 बजे से छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण मतदान जारी है। मतदान के प्रति लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान केन्द्रों पर सुबह से लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। दोपहर एक बजे तक प्रदेश में 28.32 फीसदी मतदान हो चुका है।
निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर एक बजे तक आगरमालवा जिले में 32.39, अलीराजपुर में 22.51, अनूपपुर जिले में 27.05, अशोकनगर में 31.98, बालाघाट में 33.50, बड़वानी में 26.56, बैतूल में 29.22, भिंड में 26.07, भोपाल में 19.30, बुरहानपुर में 27.44, छतरपुर में 30.49, दमोह में 25.12, दतिया में 29.22, देवास में 32.10, धार में 27.18, डिंडौरी में 30.34, गुना में 28.75, ग्वालियर में 22.44, हरदा में 29.33, इंदौर में 21.83, जबलपुर में 25.94, झाबुआ में 30.44, कटनी में 26.77 फीसदी मतदान हुआ है।
इसी तरह खंडवा में 27.34, खरगोन में 30.83, मंडला में 25.67, मंदसौर में 31.08, मुरैना में 26.87, नर्मदापुरम में 33.45, नरसिंहपुर में 39.64, नीमच में 34.75, निवाड़ी में 29.10, पनाना में 26.26, रायसेन में 31.32, राजगढ़ में 32.82, रतलाम में 33.43, रीवा में 27.82, सागर में 26.79, सतना में 28.20, सीहोर में 31.99, सिवनी में 32.36, शहडोल में 30.69, शाजापुर में 34.52, श्योपुर में 34.62, शिवपुरी में 32.76, सीधी में 31.40, सिंगरौली में 30.14, टीकमगढ़ में 18.63, उमरिया में 30.14 और विदिशा में 30.08 फीसदी मतदान हो चुका है।
वोटिंग के दौरान प्रदेश में छिटपुट घटनाएं भी सामने आई हैं। छतरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा (Congress candidate Vikram Singh Nati Raja) के समर्थक को कार से कुचलकर हत्या करने की घटना सामने आई है। उधर, शुजालपुर सहित कुछ स्थानों पर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ। हरदा जिले के धनगांव में पोलिंग बूथ पर करंट लगने से मतदाता की मौत हो गई। छिंदवाड़ा में कांग्रेस नेता एवं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुल नाथ को पोलिंग बूथ में घुसने से रोक दिया।
दिमनी में मिरघान गांव में पथराव के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर गांव में सर्चिंग कर रही है। मौके पर एसीपी शैलेंद्र सिह भी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि पूरे गांव में संदिग्ध लोगों की तलाश की जा रही है। हालांकि पथराव के बाद से गांव के लोग भाग निकले हैं। दिमनी विधानसभा के सिहोनिया में दबंगों ने 20 से 25 परिवारों को वोट नहीं डालने दिया। मतदाताओं का आरोप पुलिस के पास गए तो कह दिया घर में ही रहो। कई ग्रामीण बोले हम पहुंचे तब तक हमारे वोट डाले जा चुके थे।
इंदौर विधानसभा -3 के रावजी बाज़ार क्षेत्र में श्री गौड़ विद्या मन्दिर स्थित बूथ पर भाजपा और कांग्रेस कार्यकताओं में कहासुनी के बाद विवाद की स्थिति बन गई। पूर्व विधायक अश्विन जोशी भी मौके पर पहुंचे। गोलू शुक्ला के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में जमा हुए। हंगामे के बीच पुलिस ने संभाला मोर्चा। सभी को हिदायत देकर रवाना किया।
मुरैना जिले की जौरा विधानसभा के खिड़ोरा गांव में वोटिंग को लेकर दो गुटों में मारपीट व पथराव हो गया। उपद्रवियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को हल्का लाठी चार्ज करना पड़ा। उपद्रव की वजह से कुछ देर के लिए मतदान को रोका गया है। पुलिस के वरिष्ठ अफसर मौके पर पहुंच गए हैं।
धीमी गति से लोग परेशान, पुलिस पहुंची
इंदौर नगर निगम ऑफिस परिसर के मतदान केंद्र 32 पर लोग परेशान हो रहे हैं। मतदाताओं ने कहा कि मतदान काफी धीमी गति से हो रहा है। लोगों ने एक-एक घंटे से लाइन में खड़े होने की शिकायत की। कुछ लोगों के हंगामे के बाद पुलिस पहुंची।