Bhopal: कांग्रेस की आदिवासी युवा महापंचायत आज इंदौर में, कन्हैया कुमार होंगे शामिल

0
455

भोपाल:(Bhopal) मप्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस आज (रविवार ) इंदौर में बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। यहां ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में सुबह 11ः00 बजे आदिवासी युवा महापंचायत का आयोजन किया गया है। इसमें एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार शामिल होंगे।

पिछले विधानसभा चुनाव में आदिवासी बहुल इलाकों में मिले व्यापक जनसमर्थन से कांग्रेस मध्य प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने में सफल रही थी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी महापंचायत में शामिल होंगे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चढ्ढा ने बताया कि कार्यक्रम की जो रूपरेखा तैयार की गई है, उसके मुताबिक मंच पर केवल कमलनाथ और कन्हैया कुमार ही होंगे। मालवा-निमाड़ के प्रमुख आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता और युवा ही मंच साझा करेंगे। इस आयोजन में 35 विधानसभा क्षेत्रों के आदिवासी युवा शामिल होंगे। मालवा-निमाड़ के अलावा इसमें बैतूल और हरदा जिले के युवा भी शिरकत करेंगे।

मालवा-निमाड़ में 25 सीट ऐसी हैं, जहां आदिवासी मतदाताओं का बाहुल्य है और 12 सीट पर आदिवासी मतदाता निर्णय को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं। पिछले चुनाव में यहां इन सीटों पर भाजपा को करारी शिकस्त खाना पड़ी थी।

कांग्रेस के पास मालवा-निमाड़ क्षेत्र में कांतिलाल भूरिया, बाला बच्चन, सुरेंद्रसिंह बघेल हनी, उमंग सिंघार, झूमा सोलंकी, ग्यारसीलाल रावत, हर्ष गेहलोत, डॉ. विक्रांत भूरिया जैसे अनेक प्रभावशाली नेता हैं। युवा महापंचायत में शामिल होने के लिए कन्हैया कुमार शनिवार देर भोपाल पहुंचे। यहां राजाभोज एयरपोर्ट पर एनएसयूआई के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। एनएसयूआई नेता रवि परमार ने बताया कि कन्हैया आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ इंदौर जाएंगे और आदिवासी युवा महापंचायत में शामिल होंगे।