spot_img
HomeBhopalBHOPAL : मप्र विधानसभा का बजट सत्र राज्यपाल के अभिभाषण के साथ...

BHOPAL : मप्र विधानसभा का बजट सत्र राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू, कांग्रेस ने अवधि बढ़ाने को लेकर किया विरोध

भोपाल : (BHOPAL) मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा के बजट सत्र (budget session of the 16th assembly of Madhya Pradesh) की सोमवार को राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण से शुरुआत हुई। इसके पहले कांग्रेस विधायक काले नकाब और हाथों में तख्तियां लिए विधानसभा पहुंचे। विधानसभा सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन किया। उन्होंने हाथों में तख्ती लेकर सरकार पर सदन में चर्चा से भागने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनहित के कई मुद्दे हैं, जिन पर सदन में चर्चा कराई जानी आवश्यक है।

मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का यह पांचवां सत्र है, जो कि आगामी 24 मार्च तक चलेगा। इस 15 दिवसीय सत्र में सदन की कुल नौ बैठकें होंगी। कांग्रेस सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग कर रही है। बजट सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायक मुंह पर काले नकाब लगाकर विधानसभा पहुंचे। हाथों में तख्तियां लेकर गांधी प्रतिमा पर नारेबाजी की। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार चर्चा से मुंह छुपा रही है, इसलिए केवल 10 दिन का सत्र बुलाया है। सत्र की अवधि बढ़ाई जाए।

इसके बाद राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत हुई। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए आगामी कार्य-योजनाओं की जानकारी दी। राज्यपाल का अभिभाषण खत्म होने के बाद विधानसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई। नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम के जीतने पर बधाई दी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी भारत के प्रदर्शन पर खुशी जताई।

इसके बाद सदन में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिहत दिवंगत राजनेताओं को श्रद्धांजलि दी गई। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने विधानसभा की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पूर्व विधायक जुगल किशोर गुप्ता, सविता बाजपेई, मारोत राव खवसे, राय सिंह राठौर और जयराम सिंह मार्को के निधन पर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री मोहन यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत अन्य सदस्यों ने उनके योगदान को याद किया।

इधर, भाजपा विधायक अभिलाष पांडे सिर पर गंगाजल लेकर विधानसभा आए। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी विधानसभा के लिए तीन टैंकर संगम का जल मंगाया था। उसमें से दो कलश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के लिए लाया हूं। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा पहुंचने में लेट हो गई। वे राज्यपाल के पहुंचने के बाद दौड़ते हुए सदन के भीतर पहुंचीं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर