BHIWANDI : जर्जर इमारतों में चल रहा मनपा स्कूल

0
263

एक सप्ताह में दो स्कूलों में हुआ हादसा, एक बच्चे सहित दो की मौत

भिवंडी : भिवंडी मनपा शिक्षण विभाग द्वारा जर्जर इमारतों में स्कूल चलना खतरनाक साबित हो रहा है।पिछले एक सप्ताह में दो स्कूलों में हुए हादसों में एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई है। बावजूद इसके मनपा प्रशासन द्वारा जर्जर इमारतों में चल रहे स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था व हादसों को रोकने हेतु कोई सार्थक कदम न उठाए जाने से विद्यार्थियों व अभिभावकों में भय का माहौल व्याप्त है। मालूम हो कि भिवंडी मनपा के न्यू टावरे कंपाउंड में स्थित मनपा के स्कूल नंबर 72 के स्वागत गेट पर लगे मार्बल शनिवार की शाम पांच बजे अचानक गिर गया,जिसके कारण गेट के नीचे खेल रही आयुष्य शंकर प्रसाद कुशवाहा नामक चार वर्षीय बच्ची गेट के मलबे में दबकर घायल हो गई। इलाज के लिए इंदिरा गांधी उपजिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। बतादें कि भंडारी कंपाउंड रोड़ पर स्थित मनपा के उक्त स्कूल का स्वागत गेट लगभग 14 साल पहले बनाया गया था। गेट जर्जर हो‌ने के कारण उसमें लगा मार्बल गिर गया। हालांकि शनिवार के दिन स्कूल बंद होने के कारण अन्य स्कूली बच्चे इसके चपेट में नहीं आए। हालांकि गेट की मरम्मत की मांग काफी समय से हो रही थी। मनपा शिक्षण विभाग इसकी मरम्मत को लेकर उदासीन बना रहा, जिसके कारण उक्त हादसा हुआ। इस प्रकार का आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है।

जर्जर स्कूल की‌ इमारत तोड़ते समय मलबा गिरने से मजदूर की मौत
भिवंडी मनपा के प्रभाग समिति क्रमांक दो अंर्तगत गैबीनगर, साईनगर रोड़ पर स्थित मनपा स्कूल क्रमांक 22 व 62 की इमारत जर्जर होने के कारण उसे तोड़कर स्कूल के लिए नई इमारत बनाने का प्रस्ताव पास हुआ है। इसके लिए स्कूल क्रमांक 22 व 62 की पुरानी इमारत को तोड़ कर मलबा हटाने का ठेका मनपा शहर विकास विभाग ने निजी कंपनी अरबाज़ कंटेक्शन को दिया था।‌कंपनी के मालिक अजीज शेख ने मजदूरों को लगाकर कर स्कूल की इमारत तोड़ने काम शुरू किया है।इसी दौरान मलबा अचानक मजदूर राजपाल गौड़ (50) के सिर पर गिरने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। जिसे इलाज हेतु एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। किन्तु स्तिथि में सुधार ना होते देख लगभग रात्रि 9 बजे उसे स्वं. इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर डाॅक्टरों से उसे मृत्यु घोषित कर दिया। सुत्रों‌‌ की माने तो ठेकेदार द्वारा मजदूरों को किसी प्रकार की सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध नहीं करवाया गया था जिसके कारण मलबा उसके सिर पर गिरा और उसको गंभीर चोट लगी और मौत हो गई।

खतरनाक इमारतों में चल रहा मनपा स्कूल
भिवंडी मनपा शिक्षण विभाग द्वारा 115 स्कूल चलाए जाते हैं।जिसमें से 104 प्राथमिक स्कूल हैं और 11 माध्यमिक स्कूल हैं।104 प्राथमिक स्कूलों में से पांच स्कूल किसी कारण से बंद कर दिया गया है। इस वर्ष 99 प्राथमिक स्कूल चल रहे हैं।लेकिन उनमें से कई स्कूलों की हालत काफी दयनीय है।जिसमे कभी भी कोई हादसा हो सकता है।बावजूद मनपा प्रशासन बच्चों की सुरक्षा को लेकर उदासीन बनी हुई है।इस संदर्भ में मनपा के कई आला अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई।लेकिन किसी ने कॉल नही उठाया।