
88 हजार बिजली ग्राहकों पर महावितरण का 11 सौ करोड़ बिल बकाया
भिवंडी : भिवंडी में महावितरण के पुराने पीडी बकाया भुगतान को लेकर विद्युत उपभोक्ता पूरी तरह से उदासीन है। सरकार द्वारा शुरू किए गए विलासराव देशमुख अभय योजना का नौ माह बीतने के बाद अभी तक मात्र 1080 उपभोक्ताओं ने ही उठाया और बकाए करोडों रुपए का भुगतान किए । टोरंट पावर कंपनी ने विद्युत ग्राहकों से इस योजना का बढ़चढ़ कर लाभ उठाने की अपील की है।साथ ही चेतावनी भी दी है कि उपभोक्ता यदि इस योजना का लाभ अभी नहीं उठाते, तो उन्हें दुश्वारियों का सामना करना पड़ सकता है।
मालूम हो कि भिवंडी के 88 हजार विद्युत उपभोक्ताओं पर महावितरण(एमईसीडीसीएल)का 1100 करोड़ रुपया बिजली बिल बकाया है। बकाएदार ज्यादा ब्याज का हवाला देकर बकाए बिल का भुगतान नहीं कर रहे थे, जिसके बाद राज्य सरकार ने महावितरण के बकाएदारों की सहूलियत व आसान किस्तों में बकाया बिजली बिल के भुगतान हेतु पूरे प्रदेश में इन दिनों विलासराव देशमुख अभय योजना की शुरुवात की गई है।
पुराना महावितरण पीडी बकाया भुगतान पर ब्याज में शत प्रतिशत छूट
देशमुख अभय योजना एक मार्च 2022 से शुरू है तथा 31 दिसंबर 2022 तक चलेगा। इस योजना के तहत पुराने महावितरण पीडी बकाया भुगतान पर ब्याज में शत प्रतिशत छूट दी गई है। साथ ही ग्राहको को मूल राशि का कम से कम 30 फीसदी बकाए का भुगतान के बाद शेष राशि का भुगतान छह समान किश्तों में किया जा सकता है। बावजूद भिवंडी के बकाएदार महावितरण के भुगतान को तवज्जों नही दे रहे है। इस दौरान पीडी कनेक्शन वाले 1650 उपभोक्ताओं ने 7 करोड़ रुपए का भुगतान कर इस योजना का लाभ उठाया है। कंपनी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी चेतन बदयानी ने बताया कि मुंब्रा शील क्षेत्र के कुल एक लाख 10 हजार पीडी उपभोक्ताओं पर 350 करोड़ बकाया है। जबकि इसका लाभ सिर्फ 1650 उपभोक्ताओं ने उठाया है। इसी तरह भिवंडी में 88 हजार उपभोक्ताओं पर 1100 करोड़ बकाया है। योजना का लाभ सिर्फ 1050 उपभोक्ताओं ने उठाया है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत शत प्रतिशत व्याज माफी के अलांवा मूल राशि पर भी 10 प्रतिशत छूट की घोषणा की गई है। दिसंबर के अंत तक यह योजना समाप्त हो जायेगी। जो उपभोक्ता इसका लाभ नही उठाएंगे, चोरी से बिजली जलाएंगे, उनके खिलाफ कंपनी द्वारा कड़ी करवाई की जाएगी।
टोरंट पावर पहले ही दे चुकी है जानकारी
टोरंट पावर कंपनी के अनुसार सरकार द्वारा शुरू किए गए उक्त योजना की जानकारी यहां के बकाएदार उपभोक्ताओं को जनता दरबार, समाचार पत्रों, पर्चे वितरण व एसएमएस द्वारा दिया जा चुका है।क्योंकि उपभोक्ताओं को पूर्ण ब्याज माफी प्रदान करने वाली ऐसी योजना फिर से नहीं आएगी।बिजली संकठ के मद्देनजर महावितरण बिल भुगतान पर आक्रामक रूप से काम कर रहा है। ऐसे में जो ग्राहक इस योजना को नजरअंदाज कर बकाया भुगतान नही करेंगे उन्हें आगामी समय मे दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।