spot_img
HomeUncategorizedBhagalpur : टीएमबीयू के प्रोफेसर से 50 लाख रुपये की ठगी

Bhagalpur : टीएमबीयू के प्रोफेसर से 50 लाख रुपये की ठगी

भागलपुर : 50 लाख रुपये की ठगी के शिकार तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी के अध्यापिका( प्रोफेसर) निर्मला कुमारी ने रविवार को बताया कि 10 जून को एक कोरियर कंपनी का फोन आता है। फोन करने वाले ने अपना नाम अमित कुमार बताया। उसने कोरियर कंपनी का एक कर्मचारी होने की बात कही। इसके बाद अमित ने उसे कथित रूप से मुंबई क्राइम ब्रांच के एक व्यक्ति से संपर्क करवाया। उस व्यक्ति डॉक्टर निर्मला को यह का कहकर भयभीत करने में सफल रहा कि आपका आधार कार्ड मनी लांड्रिंग केस से जुड़ा हुआ है। इसके बाद उसने बताया कि आपका आधार कार्ड अनाधिकृत रूप से किस-किस जगह पर प्रयोग हुआ है और उसे ट्रेस किया जा रहा है। फिर उस व्यक्ति ने परिवार, बैंक अकाउंट रकम निवेश की जानकारी ली। उस व्यक्ति ने मोबाइल को बंद न करने की शख्त हिदायत दी थी। वह बोलता रहा कि आपके ऊपर बहुत खतरा है।

डॉक्टर निर्मल का कहना है कि उस व्यक्ति ने मोबाइल भी हैक कर लिया था। इसके बाद डॉक्टर निर्मला से दो आरटीजीएस फॉर्म भरवा कर एफडी किए गए धनराशि तीन लाख 5000 और 2 लाख 5000 रुपए का स्थानांतरण दो अलग-अलग खातों में करवा लिया। 11 जून तक अपराधियों ने दो किस्तों में रकम की उगाही कर ली थी। इसके बाद भी अपराधियों ने डॉक्टर निर्मला से बातचीत जारी रखा और उनके द्वारा किए गए निवेश की पूरी जानकारी लेकर एसआईपी भुनाने को कहा।

डॉक्टर निर्मला ने बताया कि बीच में बैंक में छुट्टी हो गई। अपराधी इस बीच भी संपर्क में रहा। फिर 20 जून को पूरी प्रक्रिया के बाद उन्होंने अपना एसआईपी भुना कर 42 लाख 50000 का स्थानांतरण करवाया। उस वक्त कहा गया कि पूरी रकम आरबीआई से सत्यापन के बाद आपको भुगतान कर दिया जाएगा। इसके बाद अपराधियों ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। जब उन्हें शक हुआ तो उन्होंने मामले की शिकायत अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर किया और शुक्रवार को उन्होंने साइबर थाने में आवेदन देकर प्राथमिक की दर्ज करवाई। मामले को लेकर सिटी एसपी राज ने बताया कि पूरी मामले की छानबीन की जा रही है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर