BHADOHI : पेशेवर माफिया विजय मिश्र के भतीजे मनीष का तीन शस्त्र लाइसेंस निरस्त

0
94

सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही : पूर्व विधायक विजय मिश्र के भतीजे मनीष मिश्र का तीन शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। वर्तमान में जेल में निरूद्ध गैंगस्टर अभियुक्त के विरुद्ध भदोही, वाराणसी सहित महाराष्ट्र में लूट, हत्या, सामूहिक दुष्कर्म, गैंगस्टर, गुंडा, एनएसए व धोखाधड़ी के गंभीर अपराधों के लगभग दो दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि गोपीगंज पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप विजय मिश्र गैंग का सदस्य (भतीजा) गैंगस्टर मनीष चंद्र मिश्र पुत्र रामजी मिश्र (निवासी खपटिहा, हंडिया, प्रयागराज) के विरुद्ध पंजीकृत विभिन्न आपराधिक मामलों के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी ने अभियुक्त के नाम स्वीकृत तीन शस्त्र लाइसेंस (राइफल, रिवाल्वर, डीबीबीएल) निरस्त किया गया है।
वर्तमान में थाना जैतपुरा, वाराणसी में पंजीकृत लूट व हत्या के अभियोग में गैंगस्टर अभियुक्त मनीष मिश्र जेल में निरुद्ध है। उसके खिलाफ कुल 21 अभियोग पंजीकृत हैं।