spot_img
HomebhadohiBHADOHI : तहसील परिसर में लगा टीएलएम मेला, मंडलायुक्त ने की सराहनाकमिश्नर...

BHADOHI : तहसील परिसर में लगा टीएलएम मेला, मंडलायुक्त ने की सराहना
कमिश्नर के साथ जिलाधिकारी, एसपी, सीडीओ ने किया अवलोकन

सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस पर बेसिक शिक्षा विभाग के कंपोजिट विद्यालय भगवास, प्राथमिक विद्यालय घरांव, कंपोजिट विद्यालय ज्ञानपुर द्वारा तहसील परिसर ज्ञानपुर में टीएलएम मेला लगाया गया। शिक्षक विवेक कुमार श्रीवास्तव, सुरेंद्र प्रकाश मौर्य, अशोक कुमार मिश्र, डा. विमल कुमार मिश्र, प्रदीप उपाध्याय द्वारा आयोजित टीएलएम स्टाल का अवलोकन कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी गौरांग राठी, पुलिस अधीक्षक भदोही डा. अनिल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने किया।
मंडलायुक्त ने प्लास्टो स्कोप, पृथक्करण मशीन, मैथ मॉडल पाइथागोरस प्रमेय, अबेकस आदि के बारे में जानकारी ली और सराहना की। कहा, कि इस तरह के नवाचार निश्चित रूप से बच्चों के लिए लाभकारी सिद्ध होंगेl जिलाधिकारी गौरंग राठी ने कहा कि गणित विषय को आसान बनाने के लिए निश्चित रूप से इस प्रकार के नवाचार बच्चों के लिए लाभदायक सिद्ध होंगे और गणित को समझ सकेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि हमारे जनपद के सभी शिक्षक निपुण भारत के लक्ष्य को शत्-प्रतिशत प्राप्त कर जनपद का नाम प्रदेश स्तर पर गौरवान्वित करेंगे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ भदोही के जिला मीडिया /ब्लॉक अध्यक्ष प्रतीक मालवीय, बीआरसी ज्ञानपुर से दुर्गेश बरनवाल व नारायण तिवारी आदि उपस्थित रहे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर