
सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: (Bhadohi) चौरी थाना क्षेत्र के चक विश्राम पल्हैया गांव में एक ही मकान को चोरों ने दो बार खंगाला। दोनों चोरियों में महज 20 दिन का अंतर था। इस दौरान चोर पूरा मकान खंगाल ले गए, लेकिन उक्त घटना का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। मामले में भुक्तभोगी ने मुकामी पुलिस के साथ-साथ उच्चाधिकारियों का भी ध्यान आकृष्ट कराया है।
चक विश्राम पल्हैया के रहने वाले जीतेंद्र राय पुत्र स्व. सायरनाथ राय जीविकोपार्जन के लिए पुणे में रहते हैं। यहां उनके मकान में ताला बंद रहता था। घर के बाहरी देखरेख की जिम्मेदारी उन्होंने अपने चचेरे भाई हृदयनारायण राय को दे रखी है। जीतेंद्र राय के मुताबिक नौ अक्टूबर को उनके चचेरे भाई ने फोन करके बताया कि जबवह उनके घर की लाइट बंद करने के लिए गए थे, तो मकान के अंदर के ताले टूटे पड़े थे। कुछ ताले जमीन पर पड़े मिले। इसकी सूचना भुक्तभोगी ने तत्काल चौरी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौका मुआयना भी किया।
इसके बाद 29 अक्टूबर को फिर से चचेरे भाई हृदयनारायण राय ने फोन करके बताया कि चोरों ने फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, इस बार जिन कमरों में ताला बंद था, उसे भी तोड़ा गया था। इसके बाद वह पुणे से अपने घऱ भदोही पहुंचे और मामले की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने बताया कि चोरों ने बाक्स, आलमारी सभी का ताला तोड़ा है। पीतल के कई कीमती बर्तन, भगवान गणेश की प्रतिमा, सिलाई मशीन, चांदी के सिक्के, इनवर्टर, स्टेबलाइजर, कीमती कपड़े आदि सब गायब थे। चोरी की उक्त घटना को एक पखवारे से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक उक्त घटना में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।