Bhadohi : भदोही में गांजा सहित धरा गया प्रयागराज का तस्कर

0
159

प्रयागराज के नैनी, फूलपुर, हंडिया, मुट्ठीगंज थाना समेत अन्य थानों में दर्ज हैं दर्जनभर मुकदमे
सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: (Bhadohi)
प्रयागराज और भदोही में गांजा तस्करी करने वाले अभियुक्त को भदोही के ज्ञानपुर थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी दुर्गागंज तिराहे के समीप से की गई है। धरे गए तस्कर के खिलाफ धोखाधड़ी, चोरी, जालसाजी, आयुध व एनडीपीएस एक्ट के तहत लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
ज्ञानपुर पुलिस ने बताया कि मुखबिर के सूचना पर दुर्गागंज तिराहा के पास से अभियुक्त विजय सिंह चौहान पुत्र राजकुमार )निवासी गनेशीपुर, थाना हंडिया, प्रयागराज) को लगभग दो किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त गिरफ्तारी के संबंध में धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान भेज दिया गया है। ज्ञानपुर पुलिस ने बताया कि विजय सिंह चौहान के खिलाफ प्रयागराज के नैनी थानेमें विभिन्न धाराओं वाले कुल पांच मामले दर्ज हैं।
इसके अलावा अभियुक्त धारा 420 व 66डी आईटी एक्ट का केस फूलपुर (प्रयागराज) में, धारा 379, 411 का मामला मुट्ठीगंज, प्रयागराज और धारा 379, 411, 427 व 379, 411 के दो मामले हंडिया कोतवाली में दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here