
सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: (Bhadohi) नेशनल एपिलेप्सी (मिर्गी) दिवस के अवसर पर गुरुवार को महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय, भदोही में विशाल जागरूकता एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि चेयरमैन अशोक जायसवाल (नगरपालिका भदोही) ने एपिलेप्सी रोग की व्यापक स्थिति के बारे में लोगों को अवगत कराया और नियंत्रण के लिए डॉक्टर से संपर्क करने को कहा।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय तिवारी ने चेयरमैन नगरपालिका भदोही का स्वागत करते हुए एपिलेप्सी को नियंत्रित करने के जागरूकता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी एनसीडी सेल डॉ. बीएन सिंह ने एपिलेप्सी की रोकथाम पर चर्चा की। जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ/ महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय के नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ. अशोक परासर ने एपिलेप्सी के लक्षण, कारण और उपचार पर विस्तार से जानकारी दी।
जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ भदोही की पीएसडब्लू डॉ. शांति ने कार्यक्रम के प्रारूप और मनकक्ष की सुविधाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ. चंद्रबली, नंदकिशोर, प्रदीप भट्ट, करुणा शंकर दुबे उपस्थित रहे।