BHADOHI : तीन कार सहित आधा दर्जन गांजा तस्कर गिरफ्तार, 75 किलो गांजा बरामद

0
583

क्राइम ब्रांच और औराई थाने की संयुक्त टीम ने की अंतरराज्यीय तस्करों की गिरफ्तारी

सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही : क्राइम ब्रांच व औराई थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने आधा दर्जन अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोठरा ओवरब्रिज के पास से चेकिंग के दौरान के गई। गिरफ्तार गांजा तस्करों के कब्जे से तीन बोरी में कुल 75 किलो गांजा (कीमत 15 लाख रुपये), तस्करी में प्रयुक्त तीन चार पहिया वाहन (स्कॉर्पियो, सफारी व बोलेरो) और आधा दर्जन मोबाइल बरामद किया गया है। बरामद गांजा व तस्करी में प्रयुक्त वाहनों की कुल कीमत करीब 45 लाख रुपये है।
एएसपी राजेश भारती ने बताया कि धरे गए तस्करों ने पूछताछ में बताया कि उनके गिरोह का सरगना राकेश सिंह अंतर्राज्यीय स्तर पर गांजा तस्करी करने वाला शातिर अभियुक्त है, जो बिहार राज्य से दो बार जेल जा चुका है। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। तस्करों द्वारा बताया गया कि यह गिरोह उड़ीसा से सस्ते दाम पर गांजा खरीद कर आसपास के जनपदों में महंगे दाम पर गांजा बिक्री का काम करते हैं। गांजा बिक्री से प्राप्त धन को आपस में बांटकर अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं।
पुलिस ने हत्थे चढ़े तस्कर राकेश कुमार सिंह पुत्र जय कुमार सिंह (निवासी ग्राम मसार, थाना उद्धवत नगर, जिला भोजपुर, बिहार), ओम प्रकाश मौर्य पुत्र घनश्याम मौर्य (निवासी ग्राम कांगापुर, थाना हंडिया, प्रयागराज), बंटी कुमार पुत्र राम तुरहा (ग्राम मसार, उद्धवत नगर, भोजपुर, बिहार), धर्मेंद्र प्रताप पुत्र पारसनाथ (ग्राम मसार, उद्धवत नगर, भोजपुर, बिहार), अमित कुमार सिंह पुत्र केदारनाथ सिंह (निवासी ग्राम सरफाफर, उद्धवत नगर, भोजपुर, बिहार) और अजीत कुमार बिंद पुत्र भाईलाल बिंद (निवासी ग्राम होलपुर, गोपीगंज, भदोही) का चालान भेज दिया है।
गिरफ्तार करने वालों में औराई के प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह, स्वाट प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह पूरी टीम के साथ मौजूद रहे। इस गिरफ्तारी व बरामदगी पर पुलिस उपमहानिरीक्षक (विंध्याचल परिक्षेत्र, मिर्जापुर) द्वारा 25 हजार और एसपी के द्वारा 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here