Bhaderwah: जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक वाहन के खाई में गिरने से चार सरकारी अधिकारियों की मौत

0
219

Bhaderwah

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
भद्रवाह:(Bhaderwah)
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले (Jammu and Kashmir’s Doda district) में सोमवार को एक वाहन के खाई में गिरने से सड़क एवं भवन विभाग के चार सरकारी अधिकारियों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Union Minister Jitendra Singh) ने दुर्घटना पर दुख जताते हुए कहा कि अधिकारियों की मौत विभाग और समाज के लिए बड़ा नुकसान है।

स्थानीय थाना प्रभारी (SHO) भुविंदर कोतवाल ने कहा कि वाहन में सड़क और भवन विभाग की एक टीम सवार थी और यह दुर्घटना सुबह करीब 10.45 बजे बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर असार के पास हुई।

उन्होंने कहा कि वाहन 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया जिससे पुंछ के कार्यकारी अभियंता रफीक शाह, उधमपुर के सहायक कार्यकारी अभियंता कमल किशोर शर्मा और चालक मोहम्मद हफीज की मौत हो गई।

एसएचओ ने कहा कि दुर्घटना में अधीक्षण अभियंता सुरेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें जम्मू स्थित राजकीय मेडकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मृत्यु हो गई। अस्पताल ने कहा कि कुमार का शाम सात बजकर 20 मिनट पर निधन हो गया।

कोतवाल ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह दुर्घटना कोहरे और भारी बारिश के कारण कम दृश्यता की वजह से हुई। सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘डोडा में हुई दुर्घटना के कारण लोगों की मौत से दुख हुआ, शोकसंतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। जिला प्रशासन को हरसंभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।’’