Begusarai : डीआइजी, डीएम एवं एसपी सहित 12 पदाधिकारी पर न्यायालय में मुकदमा दर्ज

0
243

बेगूसराय : प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अखिलेश कुमार ने एक परिवाद पत्र की सुनवाई करते हुए कमिश्नर और आइजी से रिपोर्ट की मांग की है। लोहिया नगर निवासी महेन्द्र चौधरी ने डीआइजी, डीएम, एसपी, सदर डीएसपी, मुख्यालय डीएसपी, नगर थानाध्यक्ष, लोहिया नगर सहायक थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह सहित 12 आरोपित के विरुद्ध सीजेएम न्यायालय में परिवाद पत्र दाखिल किया है।

सभी पदाधिकारी के विरुद्ध भारतीय दंंड विधान की धारा-467, 468, 323, 307, 506, 34 एवं 120-बी के तहत परिवाद पत्र दाखिल की गई है। परिवादी ने आज न्यायालय को घटना की पूरी जानकारी दी। इसके बाद न्यायालय ने परिवाद पत्र के आलोक में कमिश्नर एवं आइजी से रिपोर्ट की मांग की है। परिवादी ने सभी पदाधिकारी पर आरोप लगाया है कि उसके जमीन की जबरन घेराबंदी कर लिया गया। उस पर ही झूठा मुकदमा दर्ज कर जेल भी भेज दिया गया।