Ballia: उत्तर प्रदेश के बलिया में मेडिकल स्टोर के संचालक ने किया ऑपरेशन, मरीज की मौत

0
509
Ballia

बलिया: (Ballia) बलिया जिले के खेजुरी कस्बे (Khejuri town of Ballia district) में एक व्यक्ति की आपरेशन के बाद मौत हो जाने के मामले में एक मेडिकल स्टोर के संचालक को बृहस्पतिवार को हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से यहां बताया कि खेजुरी थाना क्षेत्र के खेजुरी कस्बे के एक मेडिकल स्टोर के संचालक ए. रहमान ने बुधवार को जिगिरसड़ गांव के रहने वाले मुन्ना गुप्ता का ‘हाइड्रोसील’ का ऑपरेशन किया था। ऑपरेशन के बाद गुप्ता की हालत बिगड़ गई और बुधवार की शाम उनकी मौत हो गई।

खेजुरी थाना प्रभारी विंदेश्वरी पांडेय ने बताया कि पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर मेडिकल स्टोर के संचालक ए. रहमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।