AURANGABAD: उद्धव ठाकरे वंचित विकास आघाडी और एमवीए के सभी सहयोगियों के बीच गठबंधन चाहते हैं : प्रकाश आंबेडकर

0
132

औरंगाबाद :(AURANGABAD) वंचित बहुजन आघाडी (VBA) के संस्थापक प्रकाश आंबेडकर ने सोमवार को कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाला शिवसेना का धड़ा वीबीए और महा विकास आघाडी (MVA) के सभी घटकों के बीच गठबंधन के लिए उत्सुक है।

आंबेडकर ने मध्य महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पत्रकारों से कहा कि गठबंधन पर बातचीत चल रही है। एमवीए में उद्धव नीत शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) शामिल है।

महाराष्ट्र में शहरी और स्थानीय निकाय चुनाव से पहले डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर के प्रपौत्र एवं दलित नेता प्रकाश आंबेडकर ने कहा, ‘‘गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है।’’

पूर्व सांसद ने कहा कि एमवीए सहयोगियों के बीच विभिन्न मुद्दों पर मतभेद हैं और वे अगले 10 दिनों में खुलकर सामने आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here