Assembly session : योगी सरकार का 17 हजार 865.72 करोड़ का दूसरा अनुपूरक बजट पेश

0
262

लखनऊ : (Lucknow) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Finance Minister Suresh Khanna) ने मंगलवार को मौजूदा वित्तीय वर्ष का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया। बजट का आकार 17 हजार 865.72 करोड़ रुपये का है। मूल बजट 7 लाख 36 हजार 437.71 करोड़ का यह 2.42 प्रतिशत है। इस अनुपूरक में 790.49 करोड़ के नए प्रस्ताव हैं। बाकी की धनराशि प्रदेश में संचालित पुरानी योजनाओं के लिए प्रावधान किया गया है। मूल बजट के साथ दाेनाें अनुपूरक काे मिलाकर उत्तर प्रदेश सरकार का माैजूदा वित्तीय वर्ष का सात लाख 66 हजार 513 कराेड़ पहुंच गया है।