11.1 C
London
Sunday, June 4, 2023
HomeArariaAraria : विवाहिता बेटी ससुराल से लापता,पिता ने थाना में आवेदन देकर...

Araria : विवाहिता बेटी ससुराल से लापता,पिता ने थाना में आवेदन देकर लगाई गुहार

अररिया : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा वार्ड संख्या-12 निवासी सूरज पासवान ने फारबिसगंज थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपनी विवाहिता बेटी के ससुराल से लापता हो जाने की शिकायत दर्ज कराई है।

थाना अध्यक्ष को दिया आवेदन में पिता ने ससुराल वालों पर विवाहिता बेटी के गायक कर देने का आरोप लगाया है। अपने आवेदन में उन्होंने दामाद सोनू पासवान सहित सास ससुर और दामाद के दो अन्य साथियों को नामजद करते हुए विवाहिता बेटी को गायब करने का आरोप लगाया है।

अपने आवेदन में सूरज पासवान ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी मनीषा देवी की शादी 8 साल पहले लहसुनगंज वार्ड संख्या-1 निवासी सोनू पासवान पिता-लकडू पासवान केबी साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ की थी। शादी के बाद से ही पति समेत ससुराल वाले घरेलू विवाद में उनकी बेटी को प्रताड़ित करते रहते थे और 5 माह पहले गर्भवती बेटी ससुराल से मायके आ गई थी। जहां उन्होंने नवजात बेटी को जन्म दिया था।

इससे पहले भी मनीषा देवी कोई एक बेटी थी। बार-बार विदाई के लिए आने पर 5 मई को बेटी को दामाद के साथ ससुराल विदा करने की बात करते हुए आवेदन में कहा गया कि 16 मई से ही उनकी बेटी के ससुराल से लापता हो जाने की सूचना उनके दामाद ने दी। पूछताछ के क्रम में दमाद द्वारा कई बातें छुपाने का आरोप लगाया गया।

अपने आवेदन में उन्होंने दमाद सोनू पासवान समेत उसके पिता लकडू पासवान,मां मलिया देवी के अलावे लालू पासवान और नीतीश राम और बेटी को गायब कर देने का आरोप लगाया है। आवेदन में उन्होंने 22 मई को बेटी के द्वारा 7259382869 से 6205717438 नंबर पर फोन कर अनजान स्थान पर रखे जाने का जिक्र किया है। पिता ने लापता हुए बेटी के खोजबीन के लिए थानाध्यक्ष के पास गुहार लगाया।

मामले पर फारबिसगंज थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने सूरज पासवान के द्वारा लिखित आवेदन दिए जाने की बात करते हुए जांचोपरांत कार्रवाई करने की बात कही।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर