Araria : दरभंगा से फारबिसगंज पहुंची इलेक्ट्रिक ट्रायल इंजन

0
245

अररिया : फारबिसगंज-सहरसा-दरभंगा रेलखंड के शुरू होने के बाद इसका विद्युतीकरण का कार्य भी पूरा कर लिया गया है।इसी कड़ी में सोमवार को दरभंगा से इलेक्ट्रिक ट्रायल इंजन फारबिसगंज सफलतापूर्वक पहुंची।विद्युतीकरण कार्य के बाद ट्रायल पर चलाया गया इलेक्ट्रिक इंजन सफल रहा। पहली बार दरभंगा से, झंझारपुर, कोसी रेल महासेतु, सरायगढ़, राघोपुर, नरपतगंज के रास्ते इलेक्ट्रिक लाइट इंजन का ट्रायल किया गया,जो सफल रहा।

इस रेलखंड में सहरसा से सरायगढ़ तक विद्युतीकरण का कार्य पहले ही पूरा हो चुका है।सरायगढ़ से फारबिसगंज तक विद्युतीकरण कार्य पूरा होने के बाद इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेन चलने की संभावना प्रबल हो गईं है। सहरसा-फारबिसगंज और दरभंगा सरायगढ़ रेलखंड पूर्ण रूप से इलेक्ट्रीफाइड है। जल्द ही ट्रायल पूरा होने के बाद इस रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन परिचालन की उम्मीद जगने से सीमांचल समेत मिथिलांचल वासी उत्साहित हैं।