Araria : चाइल्ड ट्रैफिकिंग के खिलाफ गांवों में चला जागरुकता अभियान

0
186

अररिया : जिले के विभिन्न प्रखंडों के दस गांवों में रविवार को चाइल्ड ट्रैफिकिंग के प्रति आम जनमानस को जागरूक किया गया। जिले के कुसांकाटा, अररिया, सिकटी, नरपतगंज एवं फारबिसगंज के चयनित दस गांवों में जागरण कल्याण भारती, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एसएसबी 52वीं एवं 56वीं बटालियन ने जागरुकता कार्यक्रम चलाया।

कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों और धर्म गुरुओं के साथ स्कूली बच्चों ने समाज में स्थापित सारी कुव्यवस्था के खिलाफ शपथ लिया। जागरण कल्याण भारती के संजय कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के 2021 के आंकड़ों से पता चलता है की देश में हर घंटे नौ बच्चे लापता होते हैं जबकि रोजाना आठ बच्चे ट्रैफिकिंग के शिकार होते हैं। रिपोर्ट बताता है कि 2021 में देश 77 हजार 535 बच्चे लापता हुए।

सरकार और प्रवर्तन एजेंसियां पुरी मुस्तैदी से बच्चों की ट्रैफिकिंग रोकने के प्रयास में जुटी हुई है लेकिन इस संगठित अपराध को देश में पुरी तरह से खत्म करने के लिए एक कड़े एंटी ट्रैफिकिंग कानून की सख्त जरूरत है। इसलिए सरकार संसद में एंटी ट्रैफिकिंग बिल शीघ्र पास कराएं। उन्होंने कहा कि अररिया जिले के पांच प्रखंड के कुल 51 गांवों को जिला प्रशासन के सहयोग से बाल विवाह मुक्त, बाल श्रम मुक्त, मानव तस्करी मुक्त, बाल यौन शोषण मुक्त जनवरी 2024 तक बनाने का संकल्प लिया गया है।