spot_img

Alwar : अलवर शहर में हुई दो घंटे जमकर बारिश, सड़के हुई जलमग्न

अलवर : शहर में बुधवार की शाम जोरदार बरसात हुई। करीब दो घंटे लगातार बारिश हुई, जिससे शहर की सड़के जल मग्न हो गई तो वहीं गर्मी से लोगों को राहत मिली। शहर के अम्बेडकर सर्किल, बिजली घर चौराहा, बस स्टैंड रोड, स्वर्ग रोड, स्कीम नंबर एक, स्कीम नंबर दो सहित कई कॉलोनी में भी सड़के जलमग्न हो गई। पानी में डूबने से दर्जनों वाहन बंद हो गए। वाहन चालक अपने वाहनों को पानी से निकालने की मशक्कत करते नजर आए।

अलवर नगर निगम मानसून से पहले नालों की सफाई का दावा कर रहा था लेकिन मानसून की पहली ही हुई जोरदार बरसात में निगम की पोल खोल कर रख दी। शहर के सड़कों पर नालों का गंदा पानी आ गया। कई जगह तो हालत यह हो गए कि नाले का गंदा पानी घरों में घुस गया। जिससे आमजन को परेशानियों को सामना करना पड़ा।

बुधवार को हुई जमकर बरसात से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। वहीं जंगल में भी नदी, तालाब और नालों में पानी आ गया। शहर से लगते कृष्ण कुंड में जबरदस्त पहाड़ो का पानी आया। कई जगह पहाड़ों पर झरने भी बह निकले।

New Delhi : सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली मजिस्ट्रेट से सीबीआई की चार्जशीट पर विचार करने के बाद आगे बढ़ने को कहा

नई दिल्ली : (New Delhi) उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट के जुडिशियल मजिस्ट्रेट(Judicial Magistrate of Delhi's Rouse Avenue Court) को निर्देश...

Explore our articles