Ahmedabad : साबरमती स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनें होगी प्रभावित

0
620

अहमदाबाद : (Ahmedabad) पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मंडल के साबरमती स्टेशन (धर्मनगर साइड) पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिए जाने के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी।

आंशिक परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

  • 5, 7 और 9 जनवरी को जोधपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 14807 जोधपुर-दादर एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया खोडियार-चांदलोडिया-साबरमती (जेल की ओर)- अहमदाबाद के रास्ते चलेगी। साबरमती स्टेशन (धर्मनगर साइड) पर नहीं जाएगी।
  • 02 जनवरी से 9 जनवरी 2024 तक जम्मूतवी से चलने वाली ट्रेन संख्या 19224 जम्मूतवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग खोडियार-चांदलोडिया-साबरमती (जेल की ओर)-अहमदाबाद के रास्ते चलेगी। साबरमती स्टेशन (धर्मनगर साइड) पर नहीं जाएगी।
  • 04 जनवरी से 10 जनवरी 2024 तक गांधीनगर से चलने वाली ट्रेन संख्या 20902 गांधीनगर-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग खोडियार-चांदलोडिया-साबरमती (जेल की ओर)-अहमदाबाद के रास्ते चलेगी।
  • 02 जनवरी से 09 जनवरी 2024 तक योग नगरी ऋषिकेश से चलने वाली ट्रेन संख्या 19032 योग नगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद योगा एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग खोडियार-चांदलोडिया-साबरमती (जेल की ओर)-अहमदाबाद के रास्ते चलेगी। साबरमती स्टेशन (धर्मनगर साइड) पर नहीं जाएगी।
  • 03 जनवरी और 10 जनवरी 2024 को जोधपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 16533 जोधपुर-केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खोडियार-चांदलोडिया-साबरमती (जेल की ओर)-अहमदाबाद के रास्ते चलेगी।
  • 04 जनवरी और 06 जनवरी 2024 को जोधपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 16507 जोधपुर-केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खोडियार-चांदलोडिया-साबरमती (जेल की ओर)-अहमदाबाद के रास्ते चलेगी।
  • 05 जनवरी और 07 जनवरी 2024 को अजमेर से चलने वाली ट्रेन संख्या 16209 अजमेर-मैसूर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खोडियार-चांदलोडिया-साबरमती (जेल की ओर)-अहमदाबाद के रास्ते चलेगी।
  • 08 जनवरी 2024 को अजमेर से चलने वाली ट्रेन संख्या 16531 अजमेर-केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खोडियार-चांदलोडिया-साबरमती (जेल की ओर)-अहमदाबाद के रास्ते चलेगी।
  • 08 जनवरी 2024 को वेरावल से चलने वाली ट्रेन संख्या 12945 वेरावल-बनारस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बोटाद-वीरमगाम-अहमदाबाद के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन धंधुका, बावला और सरखेज स्टेशनों पर नहीं जायेगी। इस ट्रेन को सुरेन्द्रनगरगेट और वीरमगाम स्टेशन पर 2 मिनट का अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।

पूर्णत: निरस्त ट्रेनें

  • 09 जनवरी से 13 जनवरी 2024 तक ट्रेन संख्या 09369/09370 साबरमती-पाटन-साबरमती डेमू स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।
  • 10 जनवरी से 14 जनवरी 2024 तक ट्रेन संख्या 09573/09574 गांधीग्राम-बोटाद-गांधीग्राम पैसेन्जर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।

आंशिक रूप से निरस्त ट्रेनें

  • 02 जनवरी से 09 जनवरी 2024 तक दौलतपुर चौक से चलने वाली ट्रेन संख्या 19412 दौलतपुर-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन खोडियार स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट (समाप्त) होगी। साबरमती स्टेशन पर नहीं जाएगी।
  • 10 जनवरी से 14 जनवरी 2024 ट्रेन संख्या 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस साबरमती और आबूरोड के बीच निरस्त रहेगी।
  • 09 जनवरी से 13 जनवरी 2024 तक ट्रेन संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस आबूरोड और साबरमती के बीच निरस्त रहेगी।