9.8 C
London
Saturday, June 3, 2023
Homecinema galiअभिनेत्री वैभवी उपाध्याय की सड़क हादसे में मौत, खाई में गिरी कार..

अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय की सड़क हादसे में मौत, खाई में गिरी कार..

मुंबई(Mumbai):फेमस कॉमेडी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ सीजन -2 की एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय(Vaibhavi Upadhyay) का सोमवार 22 मई को एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। हिमाचल प्रदेश में एक सड़क दुर्घटना में एक्ट्रेस की मृत्यु हो गई।
जानकारी के मुताबिक़ वैभवी अपने मंगेतर जय सुरेश गांधी के साथ उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी में बंजार की तीर्थन घाटी में घूमने के लिए जा रही थीं। उसी दौरान बंजार के पास सिधवा में उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और वह सड़क से नीचे करीब 50 फुट नीचे गिर गई।

टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को वैभवी की मौत की खबर से गहरा झटका लगा है. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वैभवी की फोटो शेयर करके दुख जताया है। रुपाली ने लिखा- ‘इतनी जल्दी चली गईं।’ इसके साथ हि मशहूर एक्टर और प्रोड्यूसर जेडी मजीठिया ने भी वैभवी की मौत पर दु:ख जताया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है जिसमे लिखा है की, “यकीन नहीं हो रहा है कि जिंदगी इतनी अनप्रिडिक्टेबल हो सकती है। एक बहुत अच्छी एक्ट्रेस और खास दोस्त वैभवी उपाध्याय, जिन्हें साराभाई वर्सेज साराभाई की “जैस्मीन” के रूप में जाना जाता था। उनका एक्सीडेंट हो गया है। परिवार उन्हें कल सुबह के 11 बजे अंतिम दर्शन के लिए मुंबई लाया जाएगा। आपके आत्मा को शांति मिले।”

वैभवी उपाध्याय के मौत की खबर सुनकर हर किसी की आंखे नम हो गई है। उनके फैंस और फॅमिली को गहरा सदमा लगा है। एक्ट्रेस ने कई सारे टीवी शोज में काम किया था। लेकिन वैभवी को बड़ी पहचान सीरियल ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ से मिली थी। और उनके किरदार से फैंस ने उनका दिल जित लिया था।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर