spot_img

Mumbai : आकोला में कांग्रेस नेता की हत्या का आरोपित गिरफ्तार


Mumbai: Accused arrested in murder of Congress leader in Akola

मुंबई : (Mumbai) आकोला जिले के मोहला गांव (Mohla village of Akola district) में महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हिदायत पटेल (murder of Hidayat Patel) की हत्या मामले में पुलिस ने बुधवार को आरोपित उबेद पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की गहन छानबीन आकोट पुलिस स्टेशन (Akot police station) की टीम कर रही है।

मामले की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार शाम को कांग्रेस नेता हिदायत पटेल जब मसजिद से बाहर निकल रहे थे, उसी समय एक बदमाश ने कांग्रेस नेता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अकोट के एक अस्पताल (hospital in Akot)में भर्ती कराया गया। ज्यादा खून बहने से इलाज के दौरान हिदायत पटेल की बुधवार सुबह मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित उबेद पटेल (Ubed Patel) को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार कांग्रेस नेता की हत्या आपसी रंजिश की वजह से हुई है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Mumbai : फिल्म समीक्षा : ‘द राजा साब’ में भावनाओं की जीत, एक्शन के बीच क्लाइमेक्स बना सबसे मजबूत हिस्सा

फ़िल्म समीक्षा: 'द राजा साब'कलाकार: प्रभास, संजय दत्त, बोमन ईरानी, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, ज़रीना वहाब, समुथिरकानीनिर्देशक: मारुति दासारीनिर्माता: टी. जी. विश्वा...

Explore our articles