spot_img

Manchester : ऋषभ पंत के दाहिने पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर, शेष सीरीज से हो सकते हैं बाहर

मैनचेस्टर : (Manchester) मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर हुए भारत के उपकप्तान ऋषभ पंत (India’s vice-captain Rishabh Pant) के दाहिने पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। यह चोट पूरी तरह से ठीक होने में लगभग दो महीने का समय ले सकती है। हालांकि, पंत अब भी टीम कैंप का हिस्सा हैं और उन्होंने मैदान नहीं छोड़ा है। वे अभी अपने पैर पर वजन नहीं डाल पा रहे हैं, जिससे इस टेस्ट के बाकी हिस्से में उनकी उपलब्धता पर गंभीर संदेह बना हुआ है।

पहले दिन के अंतिम सत्र में पंत को यह चोट उस समय लगी, जब उन्होंने क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स-स्वीप खेलने की कोशिश की। उस समय वह 37 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे। इंग्लैंड ने उन्हें आउट करने के लिए डीआरएस भी लिया, लेकिन रीप्ले में अंदरूनी किनारा साफ दिखाई दिया। हालांकि, चोट के कारण वह बल्लेबाज़ी जारी नहीं रख सके और उन्हें एक बग्गी के सहारे मैदान से बाहर ले जाया गया। यह चोट भारत की इस सीरीज़ में लगातार बढ़ रही फिटनेस समस्याओं में एक और झटका है। तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप (Fast bowlers Akash Deep) (जांघ की चोट) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) (उंगली में चोट) पहले ही इस टेस्ट से बाहर हो चुके हैं, जिससे अंशुल काम्बोज को डेब्यू करने का मौका मिला।

पंत इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट में भी अपनी उंगली में चोट के कारण विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे। यह नई चोट भारत के लिए उस समय और भी चिंता का कारण बन गई है, जब टीम पांच मैचों की सीरीज़ में 1-2 से पीछे चल रही है और मुकाबले को बराबर करने की कोशिश में जुटी है।

Diu : केआईबीजी ने पेंचक सिलाट का स्वर्ण जीतकर चमके मणिपुर के सुधीर मीतेई

दीव : (Diu) मणिपुर के वाहेंगबाम सुधीर मीतेई (Wahengbam Sudhir Meitei of Manipur) के लिए पेंचक सिलाट का सफर कभी आसान नहीं रहा। आर्थिक...

Explore our articles