अमेरिकी बाजार से उठ सकता है लोगों का भरोसा
वॉशिंगटन : (Washington) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) की टैरिफ नीति को लेकर वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने बड़ा बयान दिया है। मूडीज ने कहा है कि टैरिफ वॉर का अमेरिका की अर्थव्यवस्था और बाजार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, जिससे निवेशकों और आम लोगों का बाजार से भरोसा उठ सकता है।
90 दिन की राहत, लेकिन जोखिम बरकरार
राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन को छोड़कर अन्य देशों पर लगाए गए कुछ टैरिफ को 90 दिनों के लिए स्थगित कर दिया है। हालांकि, अधिकांश देशों पर अब भी 10 प्रतिशत सीमा शुल्क लागू रहेगा। मूडीज रेटिंग्स की वरिष्ठ उपाध्यक्ष निकी डांग ने कहा कि अमेरिका-चीन व्यापार तनाव और चीन में आर्थिक सुस्ती एशियाई क्षेत्र की विकास दर के लिए बड़ा खतरा बन सकती है।
भारत की वृद्धि दर का अनुमान घटा
मूडीज एनालिटिक्स ने भारत की जीडीपी ग्रोथ के अनुमान में कटौती करते हुए 2025 के लिए विकास दर को 6.4 प्रतिशत से घटाकर 6.1 प्रतिशत कर दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत जैसी बड़ी घरेलू बाजारों वाली अर्थव्यवस्थाओं को लंबी अवधि में लाभ हो सकता है, लेकिन निवेश प्रवाह में बड़ा बदलाव धीरे-धीरे होगा।
नीति अनिश्चितता बनी बड़ी चुनौती
मूडीज के मुताबिक, टैरिफ में 90 दिन की राहत ने एशिया के व्यापार पर अतिरिक्त दबाव को फिलहाल कम जरूर किया है, लेकिन क्षेत्र की अर्थव्यवस्थाओं को अब भी अतिरिक्त शुल्क देना पड़ रहा है। डांग ने कहा कि यह अस्थायी राहत सरकारों को नए समझौतों के लिए अवसर देती है, लेकिन कुल मिलाकर टैरिफ का दबाव अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर मुद्रास्फीति बढ़ा सकता है।
बाजार में गिर सकती है उपभोक्ता भावना
नीति अनिश्चितता और लगातार बदलते व्यापार नियमों के चलते उपभोक्ता और व्यापारिक भावना कमजोर पड़ सकती है। इससे घरेलू मांग घटने की आशंका है और अमेरिका समेत वैश्विक वृद्धि दर पर नकारात्मक असर हो सकता है।