spot_img
HomeentertainmentMumbai : 'क्रैज़ी' का नया गाना 'गोली मार भेजे में' रिलीज, 28...

Mumbai : ‘क्रैज़ी’ का नया गाना ‘गोली मार भेजे में’ रिलीज, 28 फरवरी को सिनेमाघरों में

मुंबई : (Mumbai) 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘क्रेजी’ (‘Crazy’) की रिलीज़ का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और इसी एक्साइटमेंट को और बढ़ाने के लिए आज फिल्म का नया धमाकेदार गाना ‘गोली मार भेजे में’ रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म की रिलीज में अब बस 4 दिन बाकी हैं और 28 फरवरी को सिनेमाघरों में धमाका होने वाला है। सोहम शाह ने अपनी फिल्म के गानों को प्रमोट करने के लिए हमेशा कुछ हटकर तरीका अपनाया है। हर गाने के जरिए एक स्टोरी टेलिंग और इमर्सिव विज़ुअल एक्सपीरियंस देने का ट्रेंड उन्होंने सेट किया है। “गोली मार भेजे में” भी इसी थॉट प्रोसेस को आगे बढ़ा रहा है।

फिल्म ‘क्रैज़ी’ का नया गाना ‘गोली मार भेजे में’ रिलीज़ होते ही धमाल मचा रहा है। हाई-एनर्जी और दीवानगी से भरपूर यह ट्रैक ना सिर्फ प्लेलिस्ट्स बल्कि डांस फ्लोर्स पर भी राज करने वाला है। जबरदस्त बीट्स और कैची रिदम के साथ यह गाना फिल्म की वाइल्ड, अनटेम्ड स्पिरिट को पूरी तरह से कैप्चर करता है। इस गाने का म्यूजिक वीडियो भी कुछ कम नहीं। गाने का मैडनेस और क्रेजी वाइब्स फिल्म की थीम से पूरी तरह मेल खाते हैं, जिससे यह गाना फैंस के लिए और भी एक्साइटिंग हो गया है।

सोशल मीडिया पर फैंस इसे लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट दिखा रहे हैं। ‘क्रैज़ी’ की रिलीज़ में सिर्फ 5 दिन बाकी हैं, और ये नया गाना बड़े पर्दे पर आने वाली दीवानगी का परफेक्ट ट्रेलर है। सोहम शाह की क्रेजी बॉलीवुड थ्रिलर जॉनर में एक नया मुकाम तय कर रही है। जबरदस्त विजुअल्स, दमदार सिनेमैटोग्राफी और रोंगटे खड़े कर देने वाले थ्रिल के साथ ये फिल्म दर्शकों को एक क्रेजी से भरी राइड पर ले जाने का वादा करती है। गिरीश कोहली द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म को सोहम शाह, मुकेश शाह, अमिता शाह और आदेश प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है, जबकि अंकित जैन को-प्रोड्यूसर हैं। क्रेजी 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर