Modal title

spot_img
HomeKolkataGovernor warns Mamata Banerjee: राज्यपाल ने ममता बनर्जी को दी चेतावनी -...

Governor warns Mamata Banerjee: राज्यपाल ने ममता बनर्जी को दी चेतावनी – बांग्लादेश के हालात पर बोलने से बचें

कोलकाता:(Governor warns Mamata Banerjee) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस (Governor C.V. Anand Bose) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से अपील की कि वह बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति पर राजनीति से प्रेरित बयान न दें। गवर्नर ने कहा है कि गैर जिम्मेदाराना बयान देश के बाहरी मामलों को प्रभावित कर सकता है।

राज्यपाल का यह बयान बांग्लादेश के विदेश मंत्री हसन महमूद (Minister Hasan Mahmud) द्वारा बनर्जी की हालिया टिप्पणी पर आपत्ति जताने के बाद आया है, जिसमें उन्होंने बांग्लादेश के लोगों को संकट के समय में पश्चिम बंगाल में शरण देने की पेशकश की थी। राजभवन ने एक बयान में कहा, “राज्यपाल मुख्यमंत्री से अपील करते हैं कि वह राजनीति से प्रेरित बयान न दें, जो देश के बाहरी मामलों को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है।”

महमूद ने एक वीडियो में कहा, “ममता बनर्जी का सम्मान करते हुए, जिनके साथ हमारे आपसी हितों का संबंध है… हालांकि, उनके बयान ने लोगों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा कर दिया है। इसलिए, हमने उनके बयान पर भारतीय सरकार को एक नोट भेजा है।” महमूद ने भारतीय सरकार से कूटनीतिक माध्यमों के जरिए संपर्क किया है।

ममता बनर्जी ने रविवार को कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस रैली के दौरान हिंसा से प्रभावित बांग्लादेश का जिक्र करते हुए कहा था कि वह संकट में पड़े लोगों के लिए पश्चिम बंगाल के दरवाजे खुले रखेंगी और उन्हें शरण देंगी। उन्होंने अपने एक्स (formerly Twitter) अकाउंट से भी इसी तरह की टिप्पणियां पोस्ट की थीं।

भाजपा नेता अमित मालवीय ने भी अपने एक्स हैंडल पर हसन महमूद के बयान का एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि ममता बनर्जी न केवल पश्चिम बंगाल के लिए बल्कि अब भारत के लिए भी लगातार शर्मिंदगी का कारण बनती जा रही हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर