मुंबई : विले पार्ले और अंधेरी स्टेशनों के बीच गोखले सड़क ऊपरी पुल (ROB) के पीएससी गर्डर को डी-लॉन्च करने के संबंध में 29/30 जनवरी और 30/31 जनवरी, 2023 की मध्यरात्रि में 22.00 बजे से 05.00 बजे तक अप एवं डाउन हार्बर लाइनों पर 7 घंटे का मेजर ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके कारण छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोरेगांव स्टेशनों के बीच कुछ हार्बर ट्रेन सेवाएं प्रभावित होंगी। वेस्टर्न रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस कार्य के कारण प्रभावित लोकल सेवाओं का विवरण इस प्रकार है:-
निरस्त होने वाली हार्बर लाइन सेवाएं:
सीएसएमटी से 23.26 बजे प्रस्थान करने वाली सीएसएमटी-गोरेगांव हार्बर एवं गोरेगांव से 23.33 बजे प्रस्थान करने वाली गोरेगांव-सीएसएमटी हार्बर, ब्लॉक के दौरान चर्चगेट से 22.58 बजे प्रस्थान करने वाली चर्चगेट-गोरेगांव लोकल बांद्रा तक चलेगी और गोरेगांव से 22.12 बजे प्रस्थान करने वाली गोरेगांव-चर्चगेट लोकल बांद्रा से चलेगी। ये ट्रेनें बांद्रा एवं गोरेगांव के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी। ब्लॉक के दौरान, निम्न सीएसएमटी-गोरेगांव हार्बर लाइन सेवाएं सीएसएमटी एवं बांद्रा स्टेशनों के बीच चलाई जाएंगी और बांद्रा से रिवर्स होंगी। सीएसएमटी-गोरेगांव हार्बर सीएसएमटी से 21.34 बजे प्रस्थान कर 22.03 बजे बांद्रा पहुंचेगी और बांद्रा से 22.08 बजे रिवर्स होकर 22.38 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। सीएसएमटी-गोरेगांव हार्बर सीएसएमटी से 22.02 बजे प्रस्थान कर 22.31 बजे बांद्रा पहुंचेगी और बांद्रा से 22.40 बजे रिवर्स होकर 23.10 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। सीएसएमटी-गोरेगांव हार्बर सीएसएमटी से 22.24 बजे प्रस्थान कर 22.55 बजे बांद्रा पहुंचेगी और 23.05 बजे बांद्रा से रिवर्स होकर 23.35 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। सीएसएमटी-गोरेगांव हार्बर सीएसएमटी से 22.54 बजे प्रस्थान कर 23.23 बजे बांद्रा पहुंचेगी और बांद्रा से 23.31 बजे रिवर्स होकर 00.01 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। सीएसएमटी-गोरेगांव हार्बर सीएसएमटी से 23.26 बजे प्रस्थान कर 00.15 बजे बांद्रा पहुंचेगी और बांद्रा से 00.32 बजे रिवर्स होकर 01.02 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।


