spot_img

Ballia: बलिया में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

बलिया:(Ballia) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले (Ballia district of Uttar Pradesh,) के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल के स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर खाई में पलट जाने से उस पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सिलहटा गांव के टेढ़ी पुलिया के पास पकवाइनार-सिधागर घाट मार्ग पर शुक्रवार रात एक मोटरसाइकिल स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर उछलकर खाई में पलट गई। हादसे में भुवाल पासवान (35) और नौशाद (30) गंभीर रूप से घायल हो गए।

अधिकारी के मुताबिक, ग्रामीणों ने दोनों घायलों को फौरन रसड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि दोनों युवक गाजीपुर जिले के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के पाली गांव के रहने वाले थे। वे शुक्रवार को खिचड़ी लेकर जिले के चौरा कथरिया गांव गए थे और रात को अपने गांव लौट रहे थे।

New Delhi : ईडी के छापे पर ममता बनर्जी को इतनी घबराहट क्योंः भाजपा

नई दिल्ली : (New Delhi) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Enforcement Directorate) की छापेमारी के विरोध में तृणमूल कांग्रेस के प्रदर्शन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Explore our articles