NAVI MUMBAI : शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर ट्रैफिक विभाग की कार्रवाई, कइयों का काटा चालान

0
233

नवी मुंबई : नवी मुंबई के ट्रैफिक विभाग ने नियमों का उल्लंघन कर गाड़ी चलाने वाले चालकों के खिलाफ एक विशेष मुहिम चलाते हुए एक दिन में करीब 15 सौ वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। ट्रैफिक विभाग के पुलिस उपायुक्त पुरूषोत्तम कराड ने कहा कि पुलिस आयुक्त बिपिन कुमार सिंह, के मार्गदर्शन में यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के साथ ही शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस मुहिम के दौरान नवी मुंबई पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में 16 परिवहन विभाग की कार्रवाई के साथ कुल 1583 लोगों पर कार्रवाई की गई। इसी के साथ ट्रैफिक विभाग के पास मौजूद ब्रेथ एनालाइजर मशीन का उपयोग कर शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लगभग 60 लोगों पर कार्रवाई की गई। उपायुक्त पुरूषोत्तम कराड ने कहा कि आगे भी समय-समय पर यातायात विभाग की तरफ से नियमों की धज्जियां उड़ाने और गैर जिम्मेदाराना तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती रहेगी। इसलिए वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए और यातायात को सुचारू रखने में नवी मुंबई यातायात विभाग का सहयोग करना चाहिए। अन्यथा उन्हे भी हमारी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।