spot_img

गले मुझको लगा लो ऐ दिलदार

गले मुझको लगा लो ऐ दिलदार होली में
बुझे दिल की लगी भी तो ऐ यार होली में

नहीं ये है गुलाले-सुर्ख उड़ता हर जगह प्यारे
ये आशिक की है उमड़ी आहें आतिशबार होली में

गुलाबी गाल पर कुछ रंग मुझको भी जमाने दो
मनाने दो मुझे भी जानेमन त्योहार होली में

है रंगत जाफ़रानी रुख अबीरी कुमकुम कुछ है
बने हो ख़ुद ही होली तुम ऐ दिलदार होली में

रस गर जामे-मय गैरों को देते हो तो मुझको भी
नशीली आँख दिखाकर करो सरशार होली में

भारतेंदु हरिश्चंद्र

Mumbai : सिनेमाघरों में अब भी छायी ‘धुरंधर’, दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स

मुंबई : (Mumbai) रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' (Ranveer Singh's film 'Dhurandhar') ने बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर अपनी मजबूत पकड़ साबित कर...

Explore our articles