Yamunanagar: पुलिस से प्रताड़ित महिला ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

0
147

यमुनागर:(Yamunanagar) महिला पुलिसकर्मी की प्रताड़ना से पीड़ित महिला मंगलवार को लघु सचिवालय में सीएम विंडो के माध्यम से अपनी शिकायत देकर मुख्यमंत्री से न्याय की मांग करने पहुंची। सेक्टर 18 हुड्डा जगाधरी की रहने वाली महिला सावित्री ने शिकायत में बताया कि हुडा पुलिस थाने में उसके बेटे के खिलाफ एक केस दर्ज हुआ है। जबकि उसने अपने बेटे को बेदखल कर रखा है। जिसको लेकर हुडा थाने की महिला पुलिसकर्मी मंजीत कौर उसे थाने में बुलाकर गंदी-गंदी गालियां देती है और वही गली में आकर लोगों के सामने के सामने बेइज्जत करती है।

सावित्री का कहना है कि दो दिन पहले हुडा थाने से महिला पुलिसकर्मी मनजीत कौर ने उसे फोन करके बुलाया था। तब वह अपने पड़ोस में रहने वाली ममता के साथ थाने में आई थी। तो उस समय महिला पुलिस कर्मी मनजीत कौर ने इसके बाल खींचकर मारपीट की और उसे गंदी-गंदी गालियां दी। मंजीत कौर ने उस पर वेश्यावृत्ति करने का भी आरोप लगाया।

सावित्री ने कहा कि उसके बेटे के साथ उसका कोई लेना-देना नही है। वह और उसकी बेटी अपने-अपने परिवार के साथ अलग रहते है। लेकिन महिला पुलिसकर्मी मंजीत कौर नाजायज रूप से उसके परिवार को तंग कर रही हैं। उसने महिला पुलिसकर्मी पर आरोप लगाया कि वह उसे आत्महत्या करने के लिए उकसा रही है। अगर इसी तरह पुलिस महिला कर्मी उसे प्रताड़ित करती रही तो मुझे निश्चित तौर पर ही आत्महत्या करनी पड़ जाएगी। उसने मुख्यमंत्री से न्याय की मांग करते हुए कहा कि इस महिला कर्मी पर उचित कार्रवाई की जाए अन्यथा मुझे आत्महत्या करने को मजबूर होना पड़ेगा।