West Medinipur : तृणमूल शासित नगर पालिका चेयरमैन पर भाई-भतीजावाद का आरोप

0
42

पश्चिम मेदिनीपुर : (West Medinipur) पश्चिम बंगाल के घाटाल ब्लॉक के खड़ार नगर पालिका के चेयरमैन (chairman of Kharadar Municipality) के खिलाफ भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर माकपा और भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है। नगर पालिका इलाके में माकपा की ओर से पोस्टरिंग की गई है, जबकि घाटाल के भाजपा विधायक शीतल कपाट (BJP MLA Sheetal Kapat) ने सोशल मीडिया पर चेयरमैन के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

माकपा द्वारा नगर पालिका इलाके में लगाए गए पोस्टरों में लिखा है, “सरकारी नियमों का उल्लंघन कर चेयरमैन ने अपने बेटे की नगरपालिका में कैसे नियुक्ति की? जवाब दो!” एक अन्य पोस्टर में सवाल उठाया गया है कि खड़ार नगर पालिका के ड्राइवर देवाशीष पाल (Municipality driver Debashish Pal) को निलंबित कर चेयरमैन ने अपने करीबी रिश्तेदार को अवैध रूप से नियुक्त किया, इसका जवाब दो!

माकपा नेता देबब्रत राय (leader Debbrata Roy) ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि खड़ार नगरपालिका के इतिहास में पहली बार इस तरह की अनियमितता सामने आई है। चेयरमैन ने अपने बेटे और बेटे के साले के बहनोई को गैरकानूनी तरीके से नियुक्त किया। हम इसके विरोध में पोस्टर अभियान चला रहे हैं।

वहीं, भाजपा विधायक शीतल कपाट ने भी चेयरमैन के खिलाफ भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के कई आरोप लगाते हुए अपने फेसबुक पेज पर कई पोस्ट साझा किए हैं।इन आरोपों के बीच चेयरमैन सन्यासी दोलुई (Chairman Sanyasi Dolui) ने सफाई देते हुए कहा कि जिन लोगों की नियुक्ति की गई थी, उन्हें रद्द कर दिया गया है।