Washington : रूस से तेल खरीद पर ट्रंप की भारत को चेतावनी, कहा- और बढ़ाएंगे टैरिफ

0
14

वॉशिंगटन : (Washington) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने भारत पर आयात शुल्क (टैरिफ) और (the import duty) बढ़ाने की धमकी दी है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने भारतीय वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, लेकिन अब उन्होंने रूस से तेल खरीद और उसके कथित पुनः विक्रय को लेकर भारत पर और कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

ट्रंप ने सोमवार रात अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट(Trump posted on his social media platform ‘Truth Social’) करते हुए कहा, “भारत न केवल बड़ी मात्रा में रूसी तेल खरीद रहा है, बल्कि उसका एक बड़ा हिस्सा खुले बाजार में भारी मुनाफे पर बेच रहा है। उन्हें परवाह नहीं है कि यूक्रेन में कितने लोग मारे जा रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि इसी वजह से अमेरिका भारत पर लगने वाले टैरिफ को ‘काफी बढ़ाएगा’। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि टैरिफ में कितनी वृद्धि की जाएगी। उल्लेनखीय है कि डोनाल्ड ट्रंप ने 01 अगस्त से भारतीय वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ लागू करने का ऐलान किया था। इस टैरिफ को उन्होंने रूस से भारत के रक्षा और ऊर्जा आयात से जोड़ते हुए अतिरिक्त दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी।