Washington : बिल गेट्स ने स्वच्छ ऊर्जा में रिकॉर्ड 2.2 ट्रिलियन डॉलर निवेश को बताया औद्योगिक क्रांति का आगाज

0
19

वाशिंगटन : (Washington) माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक और दुनिया के 12वें सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स (12th richest person Bill Gates) इस साल स्वच्छ ऊर्जा में हुए निवेश से भविष्य के प्रति आशान्वित हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी ने हाल ही में बताया है कि 2025 में स्वच्छ ऊर्जा में पहले से कहीं ज्यादा रिकॉर्ड 2.2 ट्रिलियन डॉलर निवेश हुआ है। इससे साफ है कि स्वच्छ औद्योगिक क्रांति का आगाज हो चुका है।

गेट्सनोट्सडॉटकॉम में बिल गेट्स के हस्ताक्षर के साथ यह बात कही गई है। उन्होंने लिखा है, ” मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि आने वाले वर्षों में इस यह निवेश क्या परिणाम लाएगा। मैं 2008 से ऊर्जा नवाचार पर काम कर रहा हूं, क्योंकि मेरा मानना है कि इससे दुनिया भर में जीवन बेहतर होगा।” उन्होंने उम्मीद जताते हुए लिखा, ”जब दुनिया में सभी के पास सस्ती, विश्वसनीय और प्रचुर मात्रा में स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध होगी, तो दुनिया अधिक स्वस्थ और समृद्ध होगी। उस मुकाम तक पहुंचना मुश्किल होगा, लेकिन मुझे उम्मीद है कि हम वहां पहुंच सकते हैं।”

माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक (Microsoft co-founder) का कहना है कि वह ब्रेकथ्रू एनर्जी के माध्यम से ऐसे नवाचारों को वित्त पोषित करते हैं। बिल गेट्स ने कहा, ”दुनिया के जलवायु और ऊर्जा लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निजी क्षेत्र से और अधिक निवेश की आवश्यकता है। स्वच्छ ऊर्जा के विचारों को प्रयोगशाला से निकालकर किफायती और बड़े पैमाने पर बाजार में लाने के लिए सभी क्षेत्रों में असाधारण सहयोग की जरूरत है। ब्रेकथ्रू एनर्जी (Breakthrough Energy) का पहले दिन से ही यह मिशन रहा है।”

उन्होंने कहा कि बढ़ते तापमान के कारण गरीबी और बीमारी के दोहरे खतरे और भी बढ़ गए हैं। लोगों को जलवायु परिवर्तन के अनुकूल बनाने में मदद करने का सबसे अच्छा तरीका यह सुनिश्चित करना है कि वे स्वस्थ और समृद्ध रहें। गेट्स फाउंडेशन दुनिया के सबसे गरीब देशों में आधारभूत स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद कर रहा है। साथ ही फसलों और पशुधन की नई किस्मों पर भी काम किया जा रहा है।

विजिबलडॉटवीसी के मुताबिक बिल गेट्स 2025 में स्वच्छ ऊर्जा में पहले से कहीं ज्यादा निवेश कर रहे हैं। ब्रेकथ्रू एनर्जी वेंचर्स नामक फंड (The fund, called Breakthrough Energy Ventures) की स्थापना 2015 में की गई थी। गेट्स का लक्ष्य 2050 तक शुद्ध और शून्य उत्सर्जन तक पहुंचने के लिए आवश्यक प्रौद्योगिकियों का विस्तार करना है।

एक अन्य खबर के अनुसार भारत में भी 2025 में स्वच्छ ऊर्जा में निवेश बढ़ रहा है। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा उत्पादक देश बन गया है। उसकी सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता 32 गुना बढ़ चुकी है। यही नहीं, गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित ऊर्जा क्षमता भी तीन गुना बढ़ी है। भारत सरकार इथेनॉल ब्लेंडिंग को बढ़ावा दे रही है और अक्टूबर से पहले 20 फीसदी इथेनॉल ब्लेंडिंग का लक्ष्य हासिल करने की उम्मीद है।