नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्र सरकार ने कपड़ा क्षेत्र के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (Production Based Incentive) (PLI) योजना के तहत नए आवेदन आमंत्रित करने के लिए पोर्टल फिर से खोल दिया है। ये आवेदन पोर्टल 31 अगस्त तक खुला रहेगा।
कपड़ा मंत्रालय (Ministry of Textiles) ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि मंत्रालय ने वस्त्र उद्योग के हितधारकों के अनुरोधों को देखते हुए एमएमएफ परिधान, एमएमएफ फैब्रिक और तकनीकी वस्त्र उत्पादों के लिए वस्त्र उद्योग की पीएलआई योजना के तहत इच्छुक कंपनियों से नए आवेदन आमंत्रित करने हेतु उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (Production Linked Incentive) (PLI) योजना पोर्टल को फिर से खोलने का निर्णय लिया है। यह पोर्टल 31 अगस्त 2025 तक खुला रहेगा।
मंत्रालय के मुताबिक उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (Production Linked Incentive) (PLI) योजना से संबंधित दिशा-निर्देशों और आधिकारिक अधिसूचनाओं के माध्यम से पूर्व में अधिसूचित सभी नियम और शर्तें, यथा आवश्यक बदलाव सहित नए आवेदनों पर लागू रहेंगी। मंत्रालय सभी इच्छुक कंपनियों से इस अवसर का लाभ उठाने के लिए और निर्धारित अवधि के भीतर अपने आवेदन जमा करने का आग्रह करता है।
कपड़ा मंत्रालय ने कहा कि विस्तृत दिशा-निर्देशों और आवेदन प्रक्रियाओं के लिए आवेदकों को वस्त्र पीएलआई योजना के आधिकारिक पोर्टल https://pli.texmin.gov.in/ या मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट https://texmin.nic.in/ पर जाने की सलाह दी जाती है।