Thursday, December 7, 2023
HomeINTERNATIONALWashington: अमेरिका ने पूर्वी सीरिया में ईरान समर्थित समूहों के दो ठिकानों...

Washington: अमेरिका ने पूर्वी सीरिया में ईरान समर्थित समूहों के दो ठिकानों पर किया हवाई हमला

वाशिंगटन:(Washington) अमेरिकी सेना ने पूर्वी सीरिया में ईरान समर्थित समूहों के दो स्थानों पर हवाई हमला किया। पेंटागन और अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, इसमें एक ट्रेनिंग लोकेशन और एक हथियार सुविधा केंद्र शामिल है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।

अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि हमलों में अबुकामा और मायादीन के पास के ठिकानों को निशाना बनाया गया। इनका इस्तेमाल ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर के साथ-साथ ईरान समर्थित मिलिशिया ने किया था। ऑस्टिन ने कहा, ‘राष्ट्रपति के पास अमेरिकी कर्मियों की सुरक्षा से बढ़कर कोई प्राथमिकता नहीं है और उन्होंने यह स्पष्ट करने का निर्देश दिया कि संयुक्त राज्य अमेरिका अपनी, अपने कर्मियों और अपने हितों की हमेशा रक्षा करेगा।’

एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि इराक में इस्लामिक प्रतिरोध की छत्रछाया में सक्रिय आतंकवादी समूहों ने 17 अक्टूबर से अब तक इराक और सीरिया में अमेरिकी कर्मियों के आवास केंद्रों पर लगभग 50 हमले किए हैं। इराक और सीरिया में अमेरिकी सैनिकों के ठिकानों पर बढ़ते हमलों की संख्या के मद्देनजर अमेरिका ने आतंकवादियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की है। यह हमला दो हफ्ते में तीसरी बार किया गया है।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर