spot_img
HomelatestVisakhapatnam : विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में लगी आग, तीन एसी...

Visakhapatnam : विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में लगी आग, तीन एसी बोगियां जलीं

विशाखापत्तनम : (Visakhapatnam) छत्तीसगढ़ के कोरबा से विशाखापत्तनम (Visakhapatnam from Korba in Chhattisgarh) पहुंची एक्सप्रेस ट्रेन (18517) के डिब्बों में आग लग गई। प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर हुई इस घटना में तीन एसी बोगियां जल गईं लेकिन जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। दमकल की चार गाड़ियों ने आग बुझाई। जली हुई बोगियों को ट्रेन से अलग करके हटाया जा रहा है।

रेलवे अधिकारियों ने प्रारंभिक तौर पर पुष्टि की है कि यह हादसा आज सुबह 10 बजे बी-7 बोगी के टॉयलेट में शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ। इससे बी-7 बोगी पूरी तरह जल गयी, जबकि बी-6 और एम-1 बोगी आंशिक रूप से जली है। घटना के वक्त ट्रेन में कोई यात्री नहीं था, इसलिए बड़ा हादसा टल गया। रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के लिए कदम उठाए। ट्रेन में आग लगने की घटना को लेकर गृह मंत्री अनिता ने डीआरएम से फोन पर बात करके हादसे की विस्तृत जानकारी ली।

विशाखापत्तनम की ज्वाइंट सीपी फकीरप्पा ने बताया कि आग लगने की घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, क्योंकि सभी यात्री ट्रेन से उतर गये थे। उन्होंने बताया कि तुरंत रेलवे स्टाफ और पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। दमकल की चार गाड़ियों ने आग बुझाई। जली हुई बोगियों को ट्रेन से अलग करके हटाया जा रहा है। फकीरप्पा ने बताया कि रेलवे स्टाफ आग लगने की घटना की जांच कर रहा है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर