वसई : विधायक हितेंद्र ठाकुर (अप्पा), कार्य सम्राट युवा विधायक क्षितिज हितेंद्र ठाकुर, बोईसर विधानसभा के विधायक राजेश पाटिल और बहुजन विकास आघाड़ी के वरिष्ठ नेताओं के विकास कार्यों से प्रभावित होकर शिवसेना बोईसर विधानसभा क्षेत्र अल्पसंख्यक प्रमुख जनाब अकबर खान अपने सैकड़ों सहयोगियों के साथ सोमवार को अप्पा और कार्य सम्राट युवा विधायक के हाथों बहुजन विकास आघाड़ी में शामिल हुए।
इस अवसर पर बहुजन विकास आघाड़ी झोपड़पट्टी सेल कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा भी मौजूद थे। अप्पा और कार्य सम्राट युवा विधायक क्षितिज ठाकुर ने सभी मान्यवारों का स्वागत किया साथ ही साथ उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।