Varanasi : सावन के सातवें सोमवार पर बाबा विश्वनाथ के दरबार में श्रद्धा की अटूट कतार, लाखों श्रद्धालुओं ने दर्शन किया

0
250

शाम 06 बजे तक धाम में 5:50 लाख श्रद्धालुओं ने किया दर्शन पूजन, बाबा का अर्धनारीश्वर स्वरूप को देख श्रद्धालु हुए निहाल

वाराणसी : सावन माह के सातवें सोमवार पर काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के दरबार में आस्था का सैलाब उमड़ा रहा। दरबार में मंगला आरती के बाद स्वर्णमंडित गर्भगृह के कपाट खुलते ही शुरू हुआ दर्शन-पूजन का सिलसिला अनवरत जारी है। दरबार में शाम 06 बजे तक 5.50 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन कर लिया था। समाचार लिखे जाने तक धाम और धाम के बाहर बैरिकेडिंग में कतारबद्ध श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।

गौरतलब हो कि 12 ज्योतिर्लिंगों में प्रधान ज्योतिर्लिंग बाबा विशेश्वर के दर्शन का खासकर सावन के महीने में ख़ास आकर्षण होता है। नव्य भव्य श्री काशी विश्वनाथ धाम श्रद्धालुओं में आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। जिसके कारण श्री काशी विश्वनाथ धाम में शिव भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। सावन के हर सोमवार को औसतन पांच से छह लाख शिवभक्त मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पहुंच रहे है। वहीं, सावन माह में प्रतिदिन औसतन 1.5 लाख श्रद्धालु काशी विश्वनाथ दरबार में दर्शन पूजन कर रहे हैं।

श्रावण माह के अधिमाह के सातवें सोमवार को बाबा विश्वनाथ के अर्धनारीश्वर स्वरुप का श्रृंगार हुआ। और भक्त भी महादेव के इस रूप का दर्शन करके निहाल हो रहे है। सावन के सोमवार पर मंदिर में कतारबद्ध श्रद्धालुओं पर मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के साथ अन्य अफसर प्रदेश शासन के निर्देश पर पुष्पवर्षा भी कर रहे हैं। सावन के सोमवार को शिवभक्तों की सुविधा के लिए सोमवार भोर से मंगलवार सुबह 8 बजे तक यातायात प्रतिबंधित किया गया है। मैदागिन और गोदौलिया चौराहे से लेकर मंदिर तक नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। मैदागिन-गोदौलिया, गुरुबाग-रामापुरा से बेनियाबाग तिराहा, रविंद्रपुरी ब्रॉडवे होटल तिराहे से रामापुरा चौराहा तक सड़क पर नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। दिव्यांगों, बुजुर्गों और महिलाओं को मंदिर तक पहुंचाने के लिए ई-रिक्शा चल रहे हैं। मंदिर में शिवभक्तों के लिए रेड कॉरपेट बिछाई गई है।