Varanasi : ‘आयुष्मान भवः’ अभियान का वर्चुअल शुभारंभ करेंगी राष्ट्रपति, 17 से शुरुआत

0
335

अभियान से प्राप्त होगा सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज का लक्ष्य : जिलाधिकारी

वाराणसी : जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए ‘आयुष्मान भवः’ अभियान 17 सितंबर से शुरू किया जाएगा। अभियान को लेकर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में रविवार को बैठक की। 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान को लेकर जिलाधिकारी ने अफसरों को दिशा निर्देश दिया।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के लक्ष्य को ध्यान में रखते और उससे हासिल करने के उद्देश्य से ‘आयुष्मान भवः’ अभियान का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक ग्राम सभा, वार्ड और गांव को स्वस्थ रखना सरकार की प्राथमिकता है। विभिन्न स्वास्थ्य सेवा योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने और हर गांव तक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुगम बनाने के लिए ‘आयुष्मान भव:’ अभियान की योजना बनाई गई है।

जिलाधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान सभा, आयुष्मान मेला, आयुष्मान ग्राम पंचायत, आयुष्मान अर्बन, आंगनवाड़ी एवं शासकीय शालाओं में बच्चों की स्क्रीनिंग, आयुष्मान ग्राम व वार्ड पंचायत इत्यादि गतिविधियां आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि आयुष्मान आपके द्वार 3.0 के तहत विशेष अभियान 17 सितम्बर से संचालित कर आयुष्मान भारत योजना के पात्रहित लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 13 सितंबर को राष्ट्रपति सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन से इस योजना का वर्चुअल शुभारंभ करेंगी।

17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा शुरू होगा, जो दो अक्टूबर तक चलेगा। साथ ही अंगदान के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा एवं 18 वर्ष से ऊपर के इच्छुक लोगों को अंगदान करने के लिए शपथ दिलाई जाएगी। स्वैच्छिक रक्तदान की जरूरत के बारे में भी बताया पर जाएगा। रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। विधायक, प्रधान व स्थानीय जन प्रतिनिधियों की भागीदारी होगी। दो अक्टूबर से आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा। यह ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति द्वारा चलाया जाने वाला ग्राम स्तरीय अभियान होगा, जो यह सुनिश्चित करेगा कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ वांछित लाभार्थियों तक पहुंचे।

प्रत्येक शनिवार को आयुष्मान भारत, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयुष्मान मेला लगाया जाएगा। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने अभियान के सफल क्रियान्वयन व संचालन के बारे में विस्तार से अवगत कराया।